शिक्षक बनकर स्कूल पहुंचे विधायक और प्रमुख सचिव पीडब्लूडी, फिर छात्रों को पढ़ाया पाठ

सोमवार को अधिकारियों ने दफ्तर छोड़कर स्कूल का रुख किया। स्कूलों में एक दिन के शिक्षक बने। जनप्रतिनिधियों ने भी सहभागिता दिखाई। सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों की कक्षाएं ली। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग ने रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत रामनई स्कूल में छात्रों के बीच बैठकर अध्यापन का निरीक्षण किया। छात्रों से प्रश्न भी किए। वहीं त्योंथर विधायक ने सोहागी स्कूल पहुंच कर छात्रों का तिलक लगाकर प्रवेश कराया।

5. मार्तण्ड स्कूल 1 में भी हुआ आयोजन

स्कूल चले अभियान के तहत शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्तण्ड क्रमांक 1 में भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य सुधीर कुमार बांडा एवं अन्य अतिथिगण मौजूद रहे। विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व, कॅरियर के संबंधमें जानकारी दी गर्ठ। इस दौरान शिक्षक डॉ आरएन तिवारी, डॉ अनूप द्विवेदी, रजनीश द्विवेदी, डॉ लक्ष्मीकांत गर्ग, डॉ विनय दुबे, श्रीमती संख्या सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Previous Next