शिक्षक बनकर स्कूल पहुंचे विधायक और प्रमुख सचिव पीडब्लूडी, फिर छात्रों को पढ़ाया पाठ
सोमवार को अधिकारियों ने दफ्तर छोड़कर स्कूल का रुख किया। स्कूलों में एक दिन के शिक्षक बने। जनप्रतिनिधियों ने भी सहभागिता दिखाई। सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों की कक्षाएं ली। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग ने रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत रामनई स्कूल में छात्रों के बीच बैठकर अध्यापन का निरीक्षण किया। छात्रों से प्रश्न भी किए। वहीं त्योंथर विधायक ने सोहागी स्कूल पहुंच कर छात्रों का तिलक लगाकर प्रवेश कराया।
6. सीएमएचओ स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मिश्रा शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल गोविंदगढ़ में आयोजित स्कूल चलें हम अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए। डॉ मिश्रा ने छात्राओं को एनीमिया के कारणों और बचाव की जानकारी दी। उन्होंने आयरन फोलिक एसिड तथा आयरन टेबलेट के उपयोग से एनीमिया के बचाव के संबंध में छात्राओं को जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से छात्राओं को आयरन फोलिक एसिड की गोलियाँ नि:शुल्क वितरित की गईं।