शिक्षक बनकर स्कूल पहुंचे विधायक और प्रमुख सचिव पीडब्लूडी, फिर छात्रों को पढ़ाया पाठ

सोमवार को अधिकारियों ने दफ्तर छोड़कर स्कूल का रुख किया। स्कूलों में एक दिन के शिक्षक बने। जनप्रतिनिधियों ने भी सहभागिता दिखाई। सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों की कक्षाएं ली। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग ने रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत रामनई स्कूल में छात्रों के बीच बैठकर अध्यापन का निरीक्षण किया। छात्रों से प्रश्न भी किए। वहीं त्योंथर विधायक ने सोहागी स्कूल पहुंच कर छात्रों का तिलक लगाकर प्रवेश कराया।

डीडीए ने बिछिया स्कूल में छात्रों से किया संवाद
उप संचालक कृषि यूपी बागरी
7 / 7

7. डीडीए ने बिछिया स्कूल में छात्रों से किया संवाद

स्कूल चलें हम अभियान में उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने सहभागिता निभाते हुए शासकीय कन्या हाई स्कूल बिछिया में छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के महत्व तथा स्वास्थ्य रक्षा के संबंध में जानकारी दी। जिला आयुष अधिकारी  डॉ. शारदा मिश्रा ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजुहा में स्कूल चलें हम अभियान में भाग लिया।

Previous