Election2023: कल तक स्टेज पर बैठे थे विधायक, आज सड़क पर आ गए
भारतीय जनता पार्टी में 28 विधायकों और 3 मंत्रियों के टिकट काट दिए गए। उन्हें पार्टी ने दोबारा टिकट ही नहीं दिया। इसमें रीवा के दो विधायक शामिल हैं। टिकट जारी होने के पहले एक विधायक भाजपा कार्यालय में मंच पर बैठे थे। टिकट जारी होने के बाद इनके सड़क पर आने जैसी स्थिति हो गई है। मनगवां से पंचूलाल प्रजापति की टिकट कट गई। त्योंथर से श्यालाल भी उम्मीदवारों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। कई जगहों पर हंगामा शुरू हो गया है।
BHOPAL. BJP की दूसरी लिस्ट जारी होते ही हड़कंप मच गया है। भाजपा में भी विरोध शुरू हो गया है। जिनकी टिकट कटी है। वह समर्थकों के साथ हंगाम करना शुरू कर दिए हैं। दूसरी लिस्ट में प्रदेशभर से 3 मंत्रियों और 28 विधायकों को घर बैठा दिया गया है। उन्हें उम्मीदवार ही नहीं बनाया गया। रीवा से भी दो विधायक शामिल हैं। हद तो यह है कि पंचूलाल प्रजापति शुक्रवार तक भाजपा कार्यालय में कार्यक्रमों में शामिल रहे। मंच पर बैठे थे। दूसरे ही दिन उन्हें ऐसा झटका लगा कि सीधे सड़क पर पहुंच गए। उनका पत्ता ही कट गया। यही हाल त्योंथर विधायक श्यालाल द्विवेदी का भी हुआ। उन्हें तो पहले से ही इस बात का अंदेशा था कि पत्ता कटने वाला है। यही वजह है कि उन्होंने विरोध की भी तैयारी कर ली। सिद्धार्थ तिवारी को टिकट मिलने के बाद त्योंथर में विरोध के सुर तेज होने वाले हैं।
--------
सतना भाजपा कार्यालय में हंगामा
BJP की लिस्ट जारी होने के बाद सतना में हंगामा शुरू हो गया है। सतना जिला भाजपा कार्यालय का गगनेन्द्र प्रताप सिंह के समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया है। रात में कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। सैकड़ों की संख्या में समर्थक पहुंच गए हैं। वह टिकट वितरण और गगनेन्द्र सिंह के टिकट करने से नाराज हैं।
विस प्रभारी भूपेन्द्र यादव पर हमला, सुरक्षा गार्ड की पिटाई
भाजपा की दूसरी सूची जारी होने के बाद हंगामा मच गया है। भाजपा कार्यालय में भारी भीड़ पहुंच गई। विधानसभा प्रभारी भूपेन्द्र यादव को मारने की कोशिश की गई। सुरक्षा गार्ड से भी मारपीट की गई। इस दौरान सुरक्षा गार्ड ने बंदूक निकालने की भी कोशिश की लेकिन उन्हें रोक लिया गया। हंगामा और हमले का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
भाजपा कार्यालय में जमकर हुई नारेबाजी, प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ दलाल, चोर जैसे शब्द उपयोग हुए
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को भी विरोध का सामना करना पड़ा। कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के अंदर घुसकर नारेबाजी की। धरने पर बैठ गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मर्यादाएं तार तार कर दीं। संगठन मर्यादा और अनुशासन के लिए जानी जाती है, उसे ही तोड़ दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष को कार्यकर्ताओ ने चोर, दलाल तक कहा। नारेबाजी की।
---------
3 मंत्रियों सहित इन 28 विधायकों के टिकट कटे
पूर्व विधायक विस क्षेत्र वर्तमान उम्मीदवार
सीताराम -विजयपुर, बाबूलाल मेवरा
ओपीएस भदौरिया(मंत्री) -मेहगांव राकेश शुक्ला
रक्षा सिरौनिया -भांडेर, घनश्याम पिरोनिया
यशोधरा राजे सिंधिया(मंत्री) -शिवपुरी देवेन्द्र कुमार जैन
राजेश प्रजापति -चंदला दिलीप अहिरवार
पुरुषोत्तम लाल तंतुवाय -हटा उमा खटीक
श्यामलाल द्विवेदी -त्योंथर सिद्धार्थ तिवारी
पंचूलाल प्रजापति -मनगंवा नरेन्द्र प्रजापति
अमर सिंह -चितरंगी राधा सिंह
रामलल्लू वैश्य -सिंगरौली रामनिवास शाह
सुभाष रामचरित्र -देवसर राजेन्द्र मेश्राम
नंदिनी मरावी -सिहोरा संतोष बरबडे
सुमित्रा कास्डेकर -नेपानगर मंजू राजेन्द्र दादू
सुलोचना रावत -जोबट, विशाल रावत
आकाश विजयवर्गीय -इंदौर 3 राकेश गोलू शुक्ला
पारस जैन -उज्जैन उत्तर अनिल कालूहेडा
दिलीप मकवाना -रतलाम ग्रामीण मथुरालाल डावर
देवीलाल धाकड़ -गरोठ चन्दर सिंह सिसोदिया
देवीसिंह सैय्याम -मंडला संपतिया उइके
गौरीशंकर बिसेन(मंत्री) -बालाघाट, मौसम बिसेन
लीना जैन -बासौदा, हरिसिंह रघुवंशी
राजश्री -शमशाबाद, सूर्य प्रकाश मीणा
रघुनाथ मालवीय -आष्टा गोपाल सिंह
राज्यवर्धन सिंह -नरसिंहगढ़, मोहन शर्मा
कुंवरजी कोठार -सारंगपुर, गौतम टेटवाल
पहाड़ सिंह कन्नौज -बागली मुरली भंवरा
देवेंद्र वर्मा -खंडवा कंचन मुकेश तन्वे
राम दांगोरे -पंधाना छाया मोरे