सेहत ठीक रखने के सवालों का जबाब देगा AI
अब मप्र के बच्चे व युवा सेहत से जुड़े हर सवाल का जवाब आसानी से पा सकेंगे। इसके लिए उन्हें किसी विशेषज्ञ के पास जाने की जरूरत नहीं है। बल्कि अपने घर बैठे कम्प्यूटर की मदद से वह चैटबॉट से अपने सभी सवालों के जवाब ले सकेंगे।
भोपाल। आर्टीफिशियल इंटीलिजेंस (एआई) आधारित यह आधुनिक चैटबॉट की सुविधा देने वाला मप्र देश का पहला राज्य है। मप्र के स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए जस्ट आस्क, खुलके पूछो कार्यक्रम की शुरूआत कर दी है। विगत सोमवार को इस प्रोजेक्ट की शुरूआत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े सवालों के उत्तर युवाओं की उंगलियों पर होंगे। प्रदेश में नवाचार के तौर पर जस्ट आस्क-खुलके पूछो चैटबॉट शुरू हो गया है। ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित चैटबॉट से युवा उनके मन में उठने वाले प्रश्नों का उत्तर पा सकेंगे। चैटबॉट का उपयोग करना बहुत सरल है। बच्चों के मन में चलने वाले विचारों और सवालों का समाधान चैटबॉट देगा। बताया गया कि इस चैटबॉट से सामाजिक और व्यक्तिगत मुद्दों के साथ विभिन्न शारीरिक परिवर्तनों मासिक धर्म, प्रजनन स्वास्थ्य, गर्भावस्था, परिवार नियोजन सहित अन्य विषयों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किये जा सकते हैं।