Mp Election 2023: भाजपा को लगा दोहरा झटका, पूर्व विधायक ने थाना कांग्रेस का हाथ

विधानसभा चुनाव के पहले दल बदल का खेल जारी है । इस बार भाजपा को फिर से दोहरा झटका लगा है । नर्मदा पुरम संभाग से बीजेपी के पूर्व विधायक ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद आज कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है। दूसरा झटका जिला पंचायत उपाध्यक्ष टीकमगढ़ ने दिया है। उन्होंने भी पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

Mp Election 2023: भाजपा को लगा दोहरा झटका, पूर्व विधायक ने थाना कांग्रेस का हाथ

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन बचे है। ऐसे में पार्टियों में उथल-पुथल मची हुई है। नेता एक पार्टी से दूसरे पार्टी में कूद रहे इसी क्रम में 9 दिन पहले नर्मदा पुरम के पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा ने भाजपा से की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। 9 दिन बाद उन्होंने भोपाल पहुंचकर पीसीसी चीफ के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ले ली। पीसीसी के कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई । इसके अलावा टीकमगढ़ के जिला पंचायत उपाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर लिए नर्मदा पुरम से दो बार के विधायक रहे गिरजा शंकर शर्मा 350 गाड़ियों के काफिले के साथ भोपाल पहुंचे थे। उनके साथ काफी लोग भोपाल कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे। 

पूर्व विधायक ने कहा भाजपा में जीहुजूरी की कीमत है 

बीजेपी को लेकर शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘सालों तक भारतीय जनता पार्टी का काम किया। वहां जब दरी बिछाने और मंच बनाने वाले नहीं होते थे। तब से मैं भाजपा में काम कर रहा हूं। पिछले 10 साल में मैंने बहुत कोशिश की कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों के हितों का ध्यान रखे। कार्यकर्ताओं का ध्यान रखें, लेकिन भाजपा ने लोकतंत्र छोड़ दिया है। जी हजूरियों की कीमत है, हमने कांग्रेस के जिले के नेताओं से बात करने के बाद कमलनाथ, सुरेश पचौरी और दिग्विजय सिंह से बात की। उनसे अनुरोध किया कि मैं लगातार राजनीति में काम करने वाला कार्यकर्ता रहा हूं। मैं चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों को रोका जाए। मैं कोशिश करना चाहता हूं। इस बार मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार न बन पाए।

कमलनाथ ने कहा आप ने सच्चाई का साथ दिया 

उधर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने गिरजा शंकर और भक्ति तिवारी का पार्टी में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आप दोनों ने कांग्रेस का साथ देने में अपनी रुचि दिखाई, लेकिन यह सिर्फ कांग्रेस का नहीं बल्कि सच्चाई का साथ है. कमलनाथ ने कहा कि गिरिजा शंकर के परिवार से मेरे बहुत पुराने संबंध रहे हैं, भक्ति तिवारी पुराने कांग्रेस के सिपाही रहे हैं। किसी कारणवश भटक गए थे, आज उनका पार्टी में स्वागत है इनका जो डीएनए है, वह तो कांग्रेस का ही है।

दो मर्तबा रह चुके विधायक 

 नर्मदापुरम की राजनीति में अच्छा खासा दखल रखने वाले गिरिजाशंकर शर्मा दो बार विधायक रह चुके हैं। वह नर्मदापुरम के मौजूदा विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा सीतासरन शर्मा के बड़े भाई हैं। वह दो बार नगर पालिका अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही भाजपा से इस्तीफा दे दिया था।

टीकमगढ़ में भी बीजेपी को झटका

टीकमगढ़ से भी भाजपा को झटका लगा है। टीकमगढ़ जिला पंचायत उपाध्यक्ष व भाजपा नेता श्याम रत्न भक्ति तिवारी और जिला पंचायत सदस्य मोहिनी तिवारी ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। यह भी समर्थकों के साथ भोपाल पहुंचे थे।