18 केन्द्रों में पीएससी की परीक्षा आज, 7338 परीक्षार्थी देंगे इम्तिहान
रविवार को पीएससी की परीक्षा आयोजित होने जा रही है। रीवा में भी इसके केन्द्र बनाए गए है। 18 केन्द्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। दो पालियों में परीक्षा होगी। इस परीक्षा में 7338 छात्र रजिस्टर्ड हैं। निगरानी के लिए 3 फ्लाइंग स्क्वाड बनाए गए हैं।
REWA.मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को दो बड़ी भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है। इस परीक्षा के लिए जिले में 18 केंद्र बनाए गए हैं। जिले के इन परीक्षा केंद्रों में 7338 अभ्यर्थी सम्मलित होने पंजीकृत हैं। राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा एवं राज्य वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा के लिए आयोग ने एक ही पेपर लेने का निर्णय लिया है। ऐसे अभ्यर्थी जो दोनों परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं, उन्हें परीक्षा केंद्र में मिलने वाली ओएमआर सीट में दो गोले लगाने होंगे। जबकि जो अभ्यर्थी एक ही परीक्षा में बैठ रहा है, वह एक गोला लगायेगा। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। ऐसे ही, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर सवा 2 से सवा 4 बजे तक सम्पन्न होगी। परीक्षा की निगरानी के लिए जिला प्रशासन द्वारा उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है, जो परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों की सतत् निगरानी करेगा। इस उडऩदस्ता दल में जिला प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे। परीक्षा तैयारी के लिए लिहाज से जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा शनिवार को भी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया गया और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए।
----------------
पीएससी की परीक्षा रविववार को आयोजित होने जा रही है। इसमें 7338 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। 18 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। तीन फ्लाइंग स्काट बनाए गए हैं। दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
राम निवास सिकरवार
डिप्टी कलेक्टर, रीवा