सुपर स्पेशलिटी में लगेी 11 करोड़ की एमआरआई मशीन, एसजीएमएच में बनेगी मल्टीस्टोरी पार्किंग
सुपर स्पेशलिटी अब अपने नाम के जैसी सुविधाएं भी देगा। यहां सुपर सुविधाएं मिलने वाली है। 11 करोड़ की एमआरआई मशीन इंस्ट्राल होगी। स्वीकृति मिल चुकी है। महंगी जांच से भी लोगों को मुक्ति मिलेगी। संजय गांधी अस्पताल में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जाएगी। आपोडी का कायाकल्प होगा। आधुनिकीकरण होगा।
रीवा। रीवा स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में सभी जिलों को पीछे छोडऩे वाला है। अब तक इन्फ्रास्ट्रक्चर में रीवा ने नाम कमाया। अब मेडिकल क्षेत्र में काम शुरू हो गया है। उपमुख्यमंत्री रीवा को मेडिकल हब बनाने का सपना देख रहे हैं। इसे पूरा करने के लिए कवायद शुरू हो गई है। रीवा में ऐसी मशीनें लगने वाली हैं जो आसपास के कई जिलों में नहीं है। अब चिकित्सा के क्षेत्र रीवा महानगरों को टक्कर देगा। सुपर स्पेशलिटी में 11 करोड़ की एमआरआई मशीन इंस्ट्राल होने वाली है। एसजीएमएच में मल्टी स्टोरी पार्किंग भी बनेगी।
---------
11 करोड़ की लागत से मिली एमआरआई मशीन
चिकित्सा महाविद्यालय रीवा को उपमुख्यमंत्री के प्रयासों से एमआरआई मशीन की स्वीकृति मिल चुकी है। नवीन एमआरआई मशीन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चिन्हित स्थान पर स्थापित की जाएगी। एमआरआई मशीन की स्थापना से चिकित्सालय स्वयं के स्तर पर सीटी स्केन तथा एमआरआई के लिए आत्मनिर्भर होगा। एमआरआई मशीन अत्याधुनिक तकनीक से लैस 1.5 टेस्ला पावर स्थापित की जाएगी।
----------
ओपीडी भवन का होगा नवीनीकरण, मल्टीलेबल पार्किंग बनेगी
गांधी स्मारक चिकित्सालय रीवा के सामने स्थित ओपीडी भवन के नवीनीकरण तथा आधुनिकीकरण के लिए विस्तृत प्रस्ताव इंजीनियर संजय नेमा, कन्सल्टेंट एनएचएम को निेर्दशित किया गया तथा संबंधित स्थ्साल में अत्याधुनिक ओपीडी भवन निर्माण के शीघ्र निर्देश दिए गए हैं। वाहनों के लिए यहां पार्किंग की व्यवस्था भी महानगरों की तर्ज पर मल्टी स्टोरी की तरह होंगी।
----------
लेबर रूम न्यू मेटरनिटी विंग में शिफ्ट होगा, नया भवन बनेगा
गांधी स्मारक चिकित्सालय रीवा में लेबर रूम में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लेबर रूम को न्यू मेटरनिटी में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। न्यू मेटरनिटी विंग के ऊपर नवीन निर्माण के निर्देश दिए गए हैं। लोनिवि पीआईयू ने प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र ही संचालनालय को भेजा जाएगा।
----------
सिविल विंग पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी
संजय गांधी अस्पताल में उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के निर्देश पर रिक्त पदों पर जल्द ही भर्तियां की जाने की तैयारी है। चिकित्सा शिक्षा में निर्मित सिविल विंग के लिए विभिन्न स्वीकृत पदों पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया पूणर्स करने के निर्देश दिए गए हैं। संचालनालय चिकित्सा शिक्षा अंतर्गत विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों में सिविल कार्य के लिए विभिन्न प्रकार के पदों की स्वीकृति की गई है।