मप्र लोक सेवा आयोग ने जारी की चयन सूची, लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 की चयन सूची जारी कर दी है। जारी चयन सूची में प्रिया पाठक सतना ने प्रदेश में टॉप किया है। परीक्षार्थियों को लंबे समय से चयन सूची जारी किए जाने का इंतजार था उनका वह इंतजार आप खत्म हो गया है।

मप्र लोक सेवा आयोग ने जारी की चयन सूची, लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें

इंदौर। शासन के विभिन्न विभागों में कुल 571 पद विज्ञापित किए गए थे। इन पदों की पूर्ति के लिए राज्य सेवा परीक्षा 2019 अंतर्गत राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 के उपरांत राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 दिनांक 21 मार्च 2021 से 26 मार्च 2021 तक आयोजित की गई थी। उच्च न्यायालय जबलपुर के द्वारा निर्णित याचिका क्रमांक 542/2021 में पारित निर्णय दिनांक 7 अप्रैल 2022 एवं निर्णित याचिका क्रमांक 23828/2022 में पारित निर्णय दिनांक 29 नवंबर 2022 के अनुपालन में आयोग द्वारा राज्य सेवा विशेष मुख्य परीक्षा 2019 दिनांक 15 अप्रैल 2023 से 20 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थी। न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के अनुपालन में राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 एवं राज्य सेवा विशेष मुख्य परीक्षा 2019 में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों पर विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा प्रस्तावित नॉर्मलाइजेशन फार्मूले का उपयोग करते हुए नामलाइजेशन पश्चात संशोधित पुनरीक्षित नवीन परीक्षा परिणाम विज्ञप्ति18 मई 2023 के माध्यम से घोषित किया गया। उक्त परीक्षा में अर्ह व्यक्तियों के साक्षात्कार का दिनांक 9 अगस्त 2030 से 19 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किए गए। इसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त प्राप्तांको के योग के गुणानुक्रम में से आवेदकों से प्राप्त अग्र मान्यता के आधार पर चयन सूची घोषित की गई है।

सूची देखने के लिए नीचे देखें