पौधरोपण में मप्र ने बना दिया रिकार्ड, 24 घंटे में 11 लाख पौधे लगा डाले
मप्र ने एक नया रिकार्ड बना डाला है। मप्र सहित इंदौर में 24 घंटे में 11 लाख पौधे लगा डाले। पौधरोपण के मामले में मप्र सरकार का यह अभियासन गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड बना दिया है। इस वल्र्ड रिकार्ड में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी भागीदार बने। उन्होंने भी इंदौर में बीएसएफ की रेवती रेंज में पौध रोपण किया।
मप्र का यह अभियान गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में हुआ दर्ज
भोपाल। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इंदौर में बीएसएफ की रेवती रेंज में एक पेड़ मां के नाम रोपा। रविवार को इंदौर पहुंचे अमित शाह करीब चार घंटे शहर में रुके। इस दौरान वें इंदौर में 24 घंटे में 11 लाख पौधे रोपने के कार्यक्रम में शामिल हुए। मप्र सरकार का यह अभियान गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। कार्यक्रम में शाह ने कहा-पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रारंभ एक पेड़ मां के नाम अभियान जनआंदोलन बन गया हैं। इंदौर पहले से स्वच्छता, स्वाद, सहयोग, सुशासन और सहभागिता के लिए जाना जाता हैं। अब से इंदौर एक पेड़ मां के नाम अभियान में वृहद पौध-रोपण के लिए भी देश भर में जाना जाएगा। शाह ने कहा कि पौध-रोपण करना सरल है, लेकिन उन्हें बड़ा करना कठिन। पौध-रोपण करने वाले सभी प्रतिभागियों से आग्रह है कि उनके द्वारा लगाए गए पौधों का अपने बेटे की तरह पालन करें। यही वृक्ष आगे एक मां की तरह आपकी चिंता करेगा। उन्होंने कहा कि 51 लाख पौधे लगाना और एक ही दिन में 11 लाख पौधे लगाना अपने आप में अभूतपूर्व है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनूठे आयोजन के लिए इंदौरवासियों को बधाई दी। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। मध्यप्रदेश भारत का लंग्स है जो पूरे देश को ऑक्सीजन देने का काम करता है। प्रदेश का 31 प्रतिशत क्षेत्र फॉरेस्ट कवर में आता है और पूरे देश का कुल 12 प्रतिशत फॉरेस्ट कवर मध्यप्रदेश में है, जिससे मध्य प्रदेश में पर्यावरण अनुकूल पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है। प्रदेश में 6 टाइगर रिजर्व, 11 नेशनल पार्क और 24 अभयारण है।
इंदौर में आज 51 लाख पौधे लगाए जाने का जो रिकॉर्ड बनाया जा रहा है, वह अभूतपूर्व: सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मालवा में डग-डग रोटी पग-पग नीर की कहावत है। यहां अनगिनत वृक्ष हुआ करते थे, जो काल के प्रवाह में खत्म होते चले गए। मालवा में कई सारी नदियां जैसे -चंबल, शिप्रा, गंभीर और अन्य सात नदियां इंदौर से निकलती हैं । उन्होंने कहा कि एक पेड़ 10 पुत्रों के समान होता है। इस प्रकार से इंदौर में आज 51 लाख पौधे लगाए जाने का जो रिकॉर्ड बनाया जा रहा है, वह अभूतपूर्व है।
इंदौर शहर पीएम का दीवाना है: कैलाश विजयवर्गीय
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर शहर प्रधानमंत्री मोदी जी का दीवाना है। प्रधानमंत्री के हर संकल्प में इंदौर की भागीदारी रहती है। इंदौर की जनसंख्या 30 लाख है, लेकिन हम 51 लाख पौधे लगाएंगे। इतना ही नहीं, हमारा अनुमान है कि 60 लाख पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इंदौर क्लीन सिटी के नाम से जाना जाता है। वह भी प्रधानमंत्री मोदी जी का सपना था। विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री का पत्र आया, यह पत्र भाव भरा पत्र है, जिसे पढ़कर मेरी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने ग्रीन सिटी बनाने का आशीर्वाद दिया है। अब हम हर साल 51 लाख पौधे लगाएंगे।
सीएपीएफ के जवानों की करी तारीफ
मंत्री शाह ने सीएपीएफ के जवानों को मनपूर्वक सैल्यूट करते हुए कहा कि सीएपीएफ के जवानों द्वारा कन्याकुमारी से लेकर नॉर्थ ईस्ट और बंगाल से लेकर गुजरात तक विगत वर्ष 5 करोड़ 21 लाख पौधे लगाने का सराहनीय काम किया है। इसी प्रकार 2024 तक एक करोड़ पौधे और लगाकर 6 करोड़ पौधे लगाने का काम पूरा किया जाएगा।