आनलाइन सट्टा खिलाती थी महादेव एप, ईडी ने मारी रेड 417 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

ईडी ने आनलाइन सट्टा खिलाने वाली एप महादेव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इसके संचालक के कई ठिकानों पर एक साथ रेड मारी गई। करीब 417 करोड़ रुपए की सम्पत्ति जब्त की गई है। ईडी ने महादेव एप के प्रमोटर से जुड़े सभी ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। कोलकाता, मुम्बई समेत कई शहरों में दबिश दी गई। कंपनी के प्रमोटर छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं। ईडी चंद्राकर और उप्पल के खिलाफ रेड कार्नर रोटिस भी जारी करने की तैयारी है।

आनलाइन सट्टा खिलाती थी महादेव एप, ईडी ने मारी रेड 417 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

नई दिल्ली। ईडी के मुताबिक, महादेव सट्टेबाजी आनलाइन एप्लिकेशन एप का संचालन दुबई से किया जाता है। सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव एप को प्रमोट करते हैं। यह अपने सहयोगियों को 70-30 प्रतिशत लाभ अनुपात पर फ्रेंचाइजी देते थे। सट्टेबाजी से होनी वाले फायदें को बड़े पैमानें पर हवाला के जरिए बाहर भेजा जाता रहा है।
खेल के जरिए लोगों को फंसंाते थे
महादेव एप आनलाइन गेम खिलाता है। इसमें आईपीएल, रोड सेफ्टी, टी-20, वन डे क्रिकेट जैसे खेलों के जरिए सट्टा लगाकर पैसे कमाने का लालच लोगों को दिया जाता है। इसके अलावा बैंक ट्रांजेक्शन भी किया जाता है। इसके लिए खाते खुलवाकर पैसों का लेनदेन होता है। कई लोगों से धोखाधड़ी कर खाते खुलवाए जाते, तो कई लोगों से खाते किराए पर लिए जाते हैं। इन खातों में हवाला के माध्यम से पैसों का लेनदेन किया जाता था।
भोपाल में भी तलाशी
ईडी ने भोपाल में धीरज आहूजा और विशाल आहूजा की मेसर्स रैपिड ट्रैवल्स पर तलाशी ली। यह इकाई महादेव एप के प्रमोटरों, परिवार, व्यावसायिक सहयोगियों और यहां तक कि उन मशहूर हस्तियों के लिए पूरे टिकटिंग संचालन के लिए जिम्मेदार थी जो फेयरप्ले.कॉम, रेड्डी अन्ना एप, महादेव एप जैसी सट्टेबाजी वेबसाइटों का समर्थन कर रहे थे। सट्टेबाजी पैनल से अवैध कमाई आहूजा बंधुओं ने बड़ी चालाकी से मुख्य टिकट प्रदाताओं के पास जमा की थी और वॉलेट बैलेंस का इस्तेमाल घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय टिकट बुक करने के लिए किया गया था।
महादेव एप के प्रमोटर की शादी में शामिल हुए थे कई फिल्मी सितारे
महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात में हुई थी। प्रमोटर ने शादी में करोड़ों रुपए खर्च किए थे। एक आलीशान शादी समारोह का आयोजन हुआ था। इस शादी समारोह में कई बॉलीवुड गायकों और अभिनेताओं को बुलाया गया था।  इन सितारों को 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान हवाला के जरिए किया गया था। शादी के कार्यक्रम में गायिका नेहा कक्कड़, सुखविंदर सिंह, अभिनेता भारती सिंह और भाग्यश्री को परफॉर्म करने के लिए पेमेंट किया गया था। इसके अलावा बॉलीवुड से जुड़े शीर्ष नाम भी परफॉर्मेंस देने वालों की लिस्ट शामिल हैं, जिनमें आतिफ असलम, राहत फ़तेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, एली अवराम, सनी लियोन, पुलकित, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा, कृष्णा अभिषेक भी हैं।
राजनेता, पुलिसकर्मियों तक पहुंची आंच
ईडी ने जांच में पाया कि महादेव बुक ऐप और सट्टेबाजी का यह मामला छत्तीसगढ़ के कुछ राजनेताओं, पुलिस अधिकारियों और राजनेताओं के सहयोगियों से जुड़ा है। इस सट्टेबाजी एप का टर्नओवर करीब 20000 करोड़ रुपए है। ईडी ने हाल ही में मुंबई, भोपाल, कोलकाता के उन हवाला ऑपरेटरों के यहां छापे मारे, जिन्होंने इस इवेंट के लिए रकम मुंबई की इवेंट फर्म को भेजी थी।  सट्टेबाजी से होने वाली आय को विदेशी खातों में भेजने के लिए बड़े पैमाने पर हवाला ऑपरेशन किए जाते हैं। भारत में सट्टेबाजी वेबसाइटों के विज्ञापन और नए उपयोगकर्ताओं और फ्रेंचाइजी (पैनल) चाहने वालों को आकर्षित करने के लिए प्रमोशन किया जाता है। ईडी ने पहले छत्तीसगढ़ राज्य में तलाशी ली थी और इस सट्टेबाजी सिंडिकेट के मुख्य संपर्ककर्ता सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।