daily criminal news : महाराष्ट्र पुलिस ने रीवा में दी दबिश, दो युवकों को उठा ले गई

शेयर मार्केट में रुपये इंवेस्ट कर करोड़पति बनाने का ख्वाब दिखा कर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य रीवा से गिरफ्तार हुये हैं। महाराष्ट: की घाटकोपर पुलिस ने दोनों को पकड़ कर अपने साथ ले गई हैं। बताया गया है कि इन जालसाजों ने कई लाखों से लाखों रुपये ठग लिया है। दोनों जालसाज समान थाना क्षेत्र के बेलौहन टोला से गिरफ्तार हुये हैं।

daily criminal news : महाराष्ट्र पुलिस ने रीवा में दी दबिश, दो युवकों को उठा ले गई

REWA. बताया गया है कि बेलौहन टोला निवासी मनीष पटेल एवं सुमित विश्वकर्मा नाम के दो युवक रीवा में बैठ कर ऑनलाइन ठगी करते थे। वे भोलेभाले लोगों को शेयर बाजार में रुपये इंवेस्ट कर करोड़पति बनाने का सपना दिखाते थे। इसके बाद जमापूंजी ऐंठ लेते थे। युवकों ने महाराष्ट: में कई लोगों को लाखों रुपये की चपत लगाई है। जिसकी एफआईआर मुंबई के घाटकोपर थाना में दर्ज है। लिहाजा उक्त युवकों के बारे में जानकारी जुटा कर महाराष्ट: पुलिस सोमवार की शाम रीवा पहुंची। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह से मिलकर घटना से अवगत कराया। इसके बाद पता चला कि उक्त युवक बेलौहन टोला में रहते हैं। लिहाजा पुलिस अधीक्षक  ने समान थाना प्रभारी जेपी पटेल को महाराष्ट: पुलिस का सहयोग करने का निर्देश दिया। इसके बाद दोनों जगह की पुलिस ने रात में दबिश दिया और दोनों जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया है।
----------


शराब दुकान का सेल्समैन कर रहा था तस्करी पकड़ा गया
नईगढ़ी पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 54 लीटर शराब बरामद हुई है। तस्करों में एक रतहरा शराब दुकान का सेल्समैन भी शामिल है। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि बीती रात देहात भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि रोहित नामदेव पुत्र शारदा नामदेव निवासी पुरानी बाजार नईगढ़ी अपने घर के पास अवैध शराब का भंडारण किये हुये है। सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश दिया। इस दौरान रोहित को गिरफ्तार किया गया। वहीं घर की तलाशी ली गई तो 6 कार्टून में 54 लीटर देशी शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रतहरा शराब दुकान के सेल्समैन विमल मिश्रा से शराब की खेप खरीद कर लाया था। ऐसे में विमल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।