गणतंत्र दिवस पर एसएएफ ग्राउंड में होगा मुख्य समारोह, उपमुख्यमंत्री करेंगे ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को एसएएफ परेड ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल प्रात: 8.58 बजे कार्यक्रम स्थल पर आयेंगे। वे प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। उसके पश्चात राष्ट्रगान होगा और मुख्य अतिथि को सलामी दी जायेगी। मुख्य अतिथि पूर्वान्ह 9.02 बजे से 9.08 बजे तक परेड का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद पूर्वान्ह 9.08 बजे से 9.38 बजे तक मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेंगे। तदुपरांत पूर्वान्ह 9.38 बजे से 9.41 बजे तक हर्ष फायर एवं राष्ट्रपति जी की जय के नारे लगाये जायेंगे। उसके पश्चात 9.41 बजे से 9.51 बजे तक परेड द्वारा मार्च पास्ट आयोजित की जायेगी।
रीवा। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल पूर्वान्ह 9.51 बजे से 9.53 बजे तक समृद्धि के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़ेंगे तथा 9.53 बजे से 9.55 बजे तक परेड कमाण्डर एवं प्लाटून कमाण्डरों से परिचय प्राप्त करेंगे। उसके पश्चात 9.55 बजे से 10.15 बजे तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीद एवं लोकतंत्र सेनानी एवं उनके परिजनों से भेंटकर सम्मानित करेंगे। इस दौरान पूर्वान्ह 10.15 बजे से 10.45 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उसके पश्चात 10.45 बजे से 11.30 बजे तक मध्यप्रदेश गान एवं चलित झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा। कार्यक्रम में पूर्वान्ह 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक मुख्य अतिथि पुरस्कार वितरित करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे से 12.10 बजे तक आभार प्रदर्शन किया जायेगा।
---------------
गणतंत्र दिवस की संध्या पर होगा भारत पर्व का आयोजन
गणतंत्र दिवस की संध्या में भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 26 जनवरी की शाम 6 बजे नगर निगम रीवा के सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा चित्र प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी। इस संबंध में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि भारत पर्व में संस्कृति विभाग द्वारा कलाकारों के दो दलों को अधिकृत किया गया है। भारत पर्व में सिंगरौली के लोक कलाकार श्री रामगोविंद रंगीला भोजपुरी लोकगीत प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में जबलपुर के देविंदर सिंह ग्रोवर और उनके साथी मोहक लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर ने आमजनता से भारत पर्व कार्यक्रम में सहभागिता निभाने का अनुरोध किया है।
------------
आज रहेगा शुष्क दिवस
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रतिभा पाल द्वारा रीवा जिले के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को संपूर्ण दिवस के लिए रीवा जिले की सभी कम्पोजिट मदिरा दुकानें, भांग एवं वाइन आउटलेट, देसी-विदेशी मदिरा बॉटलिंग प्लांट तथा मद्य भण्डारण को बंद रखे जाने एवं मदिरा के क्रय-विक्रय व परिवहन को प्रतिबंधित किए जाने का आदेश जारी किया गया है।
----------------
जिला, विकासखण्ड तथा ग्राम पंचायत में होंगे समारोह
जिले भर में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय में एसएएफ मैदान में प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। गणतंत्र दिवस समारोह में आकर्षक परेड के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। समारोह में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियाँ निकाली जाएंगी। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर 21 जनवरी से ही सभी शासकीय भवनों में रोशनी कर दी गई है। गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। इसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। समारोह नगर निगम के टाउनहाल में शाम 6 बजे से आरंभ होगा जिसमें जबलपुर और सिंगरौली के लोक कलाकारों के दल आकर्षक प्रस्तुति देंगे। इस संबंध में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ऐसी नगर परिषदें जो विकासखण्ड मुख्यालय में स्थित नहीं हैं वहाँ नगर परिषद के अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ग्राम पंचायत में सरपंच द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इन समारोहों में ध्वजारोहण के बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन होगा। कलेक्टर ने कहा है कि सभी संबंधित अधिकारी ध्वज संहिता का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस में ध्वजारोहण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल में प्राथमिक उपचार की सुविधा सुनिश्चित करें। गणतंत्र दिवस समारोह में सांसदगण, विधायकगण, महापौर, पार्षदगणों, गणमान्य नागरिकों, सैन्य व असैनिक अधिकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित कर उनके बैठने की समुचित व्यवस्था की जाएगी। जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वयोवृद्ध हैं अथवा अस्वस्थ हैं उन्हें उनके घर जाकर सम्मानित किया जाएगा।
--------------------
झांकियों के माध्यम से होगा विभागीय और गतिविधियों का प्रदर्शन
जिले में 26 जनवरी को गणंतत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह एसएएफ मैदान में आयोजित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह में झांकियों के माध्यम से विभागीय नवाचारों और गतिविधियों का प्रदर्शन किया जायेगा। समारोह में नवाचार और गतिविधियों को प्रदर्शित करने वाली झांकिया प्रस्तुत की जायेंगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, मत्स्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, जल संसाधन, नगर पालिक निगम, हाउसिंग बोर्ड तथा ऊर्जा विभाग को विभागीय नवाचार एवं गतिविधियों तथा योजनाओं को झांकियों के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा। इसके साथ ही उद्यानिकी, पशुपालन, स्वास्थ्य, वन, सामाजिक न्याय, उद्योग, आदिम जाति कल्याण, जेल तथा महिला विकास विभाग भी नवाचार आधारित झांकियां प्रस्तुत करेंगे।
-----------------------
शासकीय भवनों में 26 जनवरी तक की जाएगी रोशनी
जिले के सभी ऐतिहासिक स्थलों तथा शासकीय भवनों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 21 जनवरी से 26 जनवरी तक रोशनी की जा रही है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा है कि शासन के निर्देशों के अनुरूप शासकीय भवनों में 26 जनवरी तक सजावट और रोशनी निरंतर कराएं।
--------------------------
सम्मानित होंगे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा वीर नारियां
गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह एसएएफ परेड मैदान में 26 जनवरी को प्रात: 9 बजे से आयोजित किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ध्वजारोहण करके परेड की सलामी लेंगे। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों की वीर नारियों तथा लोकतंत्र के प्रहरियों का सम्मान किया जाएगा। इस संबंध में अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने कहा है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों की वीर नारियों, सैन्य अधिकारियों तथा लोकतंत्र के प्रहरियों को सभी एसडीएम गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए सम्मानपूर्वक आमंत्रित करें एवं अधिक आयु अथवा स्वास्थ्य कारणों से जो समारोह में शामिल न हो सकें उन्हें घर पर जाकर शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित करें।
------------------
आज होगा विशेष ग्राम सभा का आयोजन
रीवा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज 26 जनवरी को ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इन ग्राम सभाओं में राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले के तीन विकासखण्डों जवा, त्योंथर व सिरमौर में फाइलेरिया रोधी सामूहिक दवा सेवन अभियान 10 से 23 फरवरी के संचालन के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे ने जवा, त्योंथर व सिरमौर के सीईओ को निर्देश दिए हैं कि विशेष ग्राम सभाओं की बैठकों में लोगों को इस संबंध में जागरूक करें।
----------------------
उप मुख्यमंत्री अगडाल माध्यमिक शाला में विशेष मध्यान्ह भोजन में होंगे शामिल
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के सभी शासकीय प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय विशेष मध्यान्ह भोजन रीवा विकासखण्ड की माध्यमिक शाला अगडाल में दोपहर 12 बजे आयोजित किया जा रहा है। इसमें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल विद्यार्थियों के साथ मध्यान्ह भोजन करेंगे। कलेक्टर प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे भी इस विशेष मध्यान्ह भोजन में शामिल होंगे।
----------------
उप मुख्यमंत्री ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि देश की व्यवस्थाओं का आधार हमारा संविधान है। गणतंत्र दिवस पर देश का संविधान लागू हुआ था। इस संविधान के अनुसार देश में लोकतांत्रिक परंपराओं तथा संघीय व्यवस्था का सृजन हुआ है। देश की स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाते हुए हम सब संविधान की भावना के अनुरूप देश की एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिए सदैव प्रयास करें। हर व्यक्ति देश के विकास में योगदान दे। समृद्ध और विकसित देश के निर्माण के लिए हम सब मिलकर प्रयास करें।
-----------------------
कमिश्नर और कलेक्टर अपने कार्यालय में करेंगे ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को प्रभारी कमिश्नर प्रतिभा पाल प्रात: 8.30 बजे कमिश्नर कार्यालय में ध्वजारोहण करेंगी। इसके अलावा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर कलेक्टर प्रतिभा पाल कलेक्ट्रेट परिसर में प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण करेंगी। संबंधितजनों को नियत समय पर उपस्थिति के निर्देश दिये गये हैं।
----------------