सुपर स्पेशलिटी में बड़ा हादसा टला, फिर भरभरा कर गिर गई फॉल सीलिंग

सुपर स्पेशलिटी में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। सुबह करीब 4 बजे अचानक ओपीडी की फॉल सीलिंग भरभरा कर गिर गई। काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। गनीमत यह रही कि उस दौरान नीचे कोई भी नहीं था वर्ना बड़ा हादसा तय था।

सुपर स्पेशलिटी में बड़ा हादसा टला, फिर भरभरा कर गिर गई फॉल सीलिंग
सुपर स्पेशलिटी में गिरी फाल सीलिंग

REWA। 150 करोड़ की लागत से बना सुपर स्पेशलिटी अभी से ही दम तोडऩे लगा है। बिल्डिंग से लेकर इंटीनियर तक क्षतिग्रस्त होने लगे हैं। फॉल सीलिंग ने तो सारे रिकार्ड ही तोड़ दिए हैं। हर दिन कहीं न कहीं की फॉल सीलिंग गिर रही है। शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे तो ओपीडी के सामने का एक बड़ा हिस्सा ही जमीन पर आ गिरा। फॉल सीलिंग गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि वहां मौजूद कर्मचारी डर गए। ऐसा लगा की बिल्डिंग ही गिर गई हो। हालांकि इस घटना में कोई जनहानी नहीं हुई। जो हिस्सा धरासाई हुआ। उसके नीचे उस दौरान कोई भी कर्मचारी नहीं था। सभी इधर उधर थे। यदि कोई कर्मचारी फंसता तो बड़ी दुर्घटना तय थी। हद तो यह है कि बिल्डिंग के गुणवत्ता की प्रशासन ने इंजीनियरिंग कॉलेज के इंजीनियर से जांच भी कराई थी। इंजीनियरों की टीम ने खराब गुणवत्ता की बात कही थी। रिपोर्ट भी सौंप दी थी। इसके बाद भी प्रबंधन और प्रशासन बिल्डिंग को दुुरस्त कराने में कोताही बरत रहा है। शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा है।