बोर्ड परीक्षा में किए गए बड़े बदलाव, अब केन्द्राध्यक्ष नहीं कर पाएंगे यह काम

बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गई है। इस मर्तबा रीवा में 99 परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे। परीक्षा केन्द्रों की सूची भी तैयार हो गई है। हरी झंडी का इंतजार है। इस मर्तबा परीक्षा में कई अहम बदलाव किए गए हैं। केन्द्राध्यक्षों को परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन रखने की अनुमति नहीं होगी। सिर्फ कलेक्टर प्रतिनिधि ही मोबाइल रखेंगे और वही सारी जानकारियां आनलाइन फीड करेंगे। इसके लिए विशेष एप बनाया गया है।

बोर्ड परीक्षा में किए गए बड़े बदलाव, अब केन्द्राध्यक्ष नहीं कर पाएंगे यह काम
file photo

परीक्षा के पहले सभी शिक्षकों को मोबाइल छोले में रखकर अलमारी में बंद करना होगा
हर दिन देना होगा प्रमाण पत्र, सारी जानकारी एप से दर्ज की जाएगी
रीवा। इस मर्तबा बोर्ड परीक्षाएं जल्दी होने वाली है। लोक सभा चुनाव के कारण बोर्ड परीक्षाओं को समय से पहले कराने की तैयारी है। परीक्षा की समय सारिणी भी जारी हो गई है। यही वजह है कि परीक्षा को लेकर तैयारियां भी तेज हो रही है। शुक्रवार को परीक्षा की तैयारी को लेकर वीसी आयोजित की गई। पीएस ने वीसी में कई निर्देश दिए।
झोला में बंद कर रखना होगा मोबाइल
इस साल मोबाइल का उपयोग परीक्षा केन्द्र में पूरी तरह से बंद रहेगा। केन्द्राध्यक्ष के पास भी नहीं रहेगा। परीक्षा के दौरान कोई भी मोबाइल नहीं रखेगा। हर दिन अपने स्टाफ का मोबाइल केन्द्राध्यक्ष को लेकर झोले में रखकर अलमारी में बंद करना होगा। इसका प्रमाण पत्र भी केन्द्राध्यक्ष को हर दिन देना होगा।
कलेक्टर प्रतिनिधि थाना से लाएंगे पेपर
इस मर्तबा कलेक्टर प्रतिनिधि की जिम्मेदारी ज्यादा रहेगी। हर जानकारी कलेक्टर प्रतिनिधि एप के माध्यम से अपलोड करेंगे। सुबह पेपर थाना से केन्द्र तक लाने का काम भी कलेक्टर प्रतिनिधि की मौजूदगी में होगी। इसकी भी जानकारी फीड करनी होगी। इसके अलावा पहले केन्द्राध्यक्ष के चेम्बर में पेपर के बंडल खोले जाते थे लेकिन इस मर्तबा छात्रों के सामने खोले जाएंगे। कमरों में सभी के सामने खुलेंगे।