फिर विवादों में रीवा का माखनलाल पत्रकारिता विवि, छात्रों ने किया हंगामा, एबीवीपी ने जड़ा ताला

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विवि रीवा परिसर में गुरुवार को छात्रों ने हंगामा खड़ा कर दिया। पीजीडीसीए के छात्रों को शार्ट अटेंडेंस बताकर परीक्षा से बाहर कर दिया। पहले छात्रों ने हंगामा किया। इसके बाद एबीवीपी के पदाधिकारी पहुंच गए। उनके साथ अभद्रता की गई। मोबाइल छींनने की कोशिश की गई। आक्रोशित सदस्यों ने गेट पर ताला जड़ दिया। जमकर नारेबाजी हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी।

पीजीडीसीए के छात्रों को परीक्षा में नहीं किया गया शामिल
अतिरिक्त फीस वसूलने का लगा आरोप, रेग्युलर आने के बाद भी शार्ट अटेंडेंस में जोड़ दिया नाम
रीवा। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विवि परिसर रीवा में गुरुवार को पीजीडीसीए के छात्र परीक्षा देने पहुंचे। कई छात्रों को शार्ट अटेंडेंश और फीस न जमा होने का हवाला देकर परीक्षा से बाहर कर दिया गया। इसी बात पर बवाल हो गया। रेग्युलर क्लास आने वाले छात्रों को भी परीक्षा से बाहर किया गया। पहले विवि के छात्रों ने हंगामा किया। बात नहीं बनी तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी मौके पर पहुंच गया। विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधि मंडल प्रशासनिक अधिकारी डॉ बृजेन्द्र शुक्ला से चर्चा करने पहुंचा। बातचीत के दौरान पदाधिकारियों से कम्प्यूटर डिपार्टमेंट के एचओडी रवि साहू ने अभद्रता की। मोबाइल छीनने की कोशिश की। इसके बाद छात्र आक्रोशित हो गए और विवि परिसर में तालाबंदी कर दी। जमकर नारेबाजी की गई। नगर मंत्री हर्ष साहू ने बताया कि एमसीयू कैम्पस के पीजीडीसीए द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों को इंटरनल एग्जाम देने से रोका जा रहा है। विरोध करने पर अभ्रदता की जा रही है। एमसीयू कैम्पस में पर्याप्त सुविधाएं भी नहीं है। छात्रों से 24 हजार फीस वसूली गई लेकिन कम्प्यूटर कक्ष में सिर्फ 4 सिस्टम ही लगे हैं। 150 छात्रों के बीच सिर्फ 4 कम्प्यूटर रख कर खानापूर्ति की जाती है। शिक्षा के नाम पर माखनलाल चतुर्वेदी विवि में मजाक किया जा रहा है। छात्रों ने आरोप लगाया कि सेमेस्टर फीस की छात्रों को समय पर जानकारी नहीं दी जाती। अचानक लिस्ट जारी की जाती है और तुरंत लेट फीस भी लगा दी जाती है। लेट फीस के नाम पर छात्रों को लूटा जा रहा है। एबीवीपी ने विवि परिसर की अव्यवस्थाओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सोंपा है। साथ ही चेतावनी दी है कि जो भी कमियां हैं उन्हें तुरंत सुधारा जाए वर्ना उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से विभाग छात्रा प्रमुख कृति तिवारी, जिला संयोजक पीएन पाण्डेय, भाग संयोजक पवन द्विवेदी, ओम गुप्ता, सपना पटेल, आशीष द्विवेदी, मयंक सिंह, दीपांशु गोस्वामी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता और छात्र मौजूद रहे।