मंडी कर्मचारी ने रोकी गाड़ी और फोन पर दी जमकर गाली, आडियो वायरल
किसानों के लिए भले ही सरकार कितनी भी योजनाएं ले हैं लेकिन इसका पालन सरकारी अधिकारी कर्मचारी नहीं करते। लूट खसोट से बाज नहीं आते। मामला रीवा के गुढ़ थाना अंतर्गत महसांव का है मनिकवार निवासी पवन गुप्ता अनाज लेकर कृषि मंडी रीवा बेचने जा रहे थे उनकी गाड़ी को महसांव में दस्तावेज चेक करने के नाम पर पास रोक लिया गया । मंडी अधिकारी ने ड्राइवर से दस्तावेज मांगे। फिर संबंधित व्यक्ति ने टीपी सिंह से बात भी की , लेकिन उन्होंने गालियों पर गालियां देना शुरू कर दिया । सामने वाले व्यक्ति की एक नहीं सुनी। मामला खैर जो भी हो लेकिन भाषा अमर्यादित है। फोन पर बात चीत का आडिओ वायरल हो रहा है।
रीवा । मंडी कर्मचारी टीपी सिंह ने मनिकवार निवासी पवन कुमार गुप्ता की गाड़ी रोक ली थी। गाड़ी में अनाज लदा था। टैक्स का कागज मांग रहे थे, जो नहीं था। पवन ने फोन पर संपर्क कर टीपी सिंह से बात करनी चाही। उन्हें बताया कि घर का अनाज है। मंडी बेचने जा रहे। इस पर टीपी सिंह फोन पर ही गाली गलौज शुरू कर दिए। एक सरकारी कर्मचारी का इस तरह गाली गलौज कर बात करना पूरे सिस्टम की छवि को धूमिल करता है। फोन पर बात चीत का अंश सुनने से यह जरुर लग रहा है कि दोनों ही परिचित हैं।