उपस्थिति लगाकर मास्टर साहब मार्केट घूम रहे थे तभी पहुंच गए डीईओ, मचा हड़कंप, कई पकड़ाए

जिला शिक्षा अधिकारी रीवा गंगा प्रसाद उपाध्याय ने आज रतन गांव स्कूल के शिक्षकों की मनमानी पकड़ ली । मऊगंज जिला के स्कूलों का शनिवार डीईओ निरीक्षण करने निकले थे। रतनगवां स्कूल पहुंचे तो वहां शिक्षक उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर गायब थे। बाहर मार्केट घूम रहे थे। वहीं एक स्कूल का नजारा देखकर तो डीईओ भी दंग रह गए। यहां सिर्फ 21 छात्र पहली से आठवीं तक रजिस्टर्ड मिले लेकिन उन्हें पढ़ाने के लिए दो अतिथि शिक्षक रखे गए थे। यहां पहले से ही दो शिक्षक पदस्थ थे। इस भर्रेशाही को देखकर जिला शिक्षा अधिकारी के भी होश उड़ गए। इनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी है।

उपस्थिति लगाकर मास्टर साहब मार्केट घूम रहे थे तभी पहुंच गए डीईओ, मचा हड़कंप, कई पकड़ाए
डीईओ का निरीक्षण

रीवा। जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय ने मऊगंज जिले की विभिन्न विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया  ।सर्वप्रथम 11:30 बजे शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय रतनगवां का निरीक्षण किया गया। जिसमें पदस्थ 8 शिक्षकों में से गणेश प्रसाद सिंह मेडिकल अवकाश पर थे। शेष के हस्ताक्षर उपस्थिति पंजी में तो थे किंतु दिवाकर तिवारी प्राथमिक शिक्षक उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर करके संस्था के बाहर मार्केट में घूम रहे थे। कुछ देर बाद आए । दिवाकर प्रसाद तिवारी के द्वारा ना तो शिक्षक डायरी का विधिवत संधारण किया गया ना ही छात्र अभिभावक संपर्क पंजी ही बनाई थी। उनके द्वारा शासकीय कार्य में कोई रुचि नहीं ली जा रही। शासकीय कार्य के प्रति घोर लापरवाह पाए गए। संस्था में कुल दर्ज 195 में से 143 छात्र उपस्थित पाए गए प्रधानाध्यापक द्वारा कैजुअल अरेंजमेंट रजिस्टर का संधारण नहीं किया गया।

यहां भी नदारद मिले शिक्षक

तत्पपश्चात दूसरा विद्यालय प्राथमिक पाठशाला गोदरी शिवप्रसाद का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें पदस्थ तीन शिक्षकों में से एक बिना सूचना के अनुपस्थित जिनका नाम प्रकाश चंद्र शुक्ला प्राथमिक शिक्षक है। उपस्थित दो महिला शिक्षिक में से दोनों बाहर धूप तपती हुई पाई गईं। कक्षा में बच्चे अकेले बैठे थे। अर्थात छात्रों को पढ़ाने के वजाय दोनों शिक्षिका आंगन में धूप ताप रही थी।

सिर्फ़ 21 छात्र के लिए रखलिए दो अतिथि शिक्षक

इसके बाद शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कृतियां जिला मऊगंज का निरीक्षण किया। जिसमें दो पदस्थ कर्मचारी उपस्थित पाए गए। कक्षा 1 से 8 तक में कुल दर्ज संख्या 21 पाई गई। जो बहुत ही न्यून है। इसमें भी केवल 5 छात्र उपस्थित पाए गए। जिनकी उपस्थिति भी उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज नहीं की गई थी ।इतनी कम छात्र संख्या में भी दो अतिथि शिक्षक रखे गए हैं। संस्था में पदस्थ सहायक अध्यापक आनंद कृष्ण मालवी जिनको समय सारणी में कक्षा एक एवं दो का अध्यापन कार्य कराना था लेकिन यह कुछ और करते मिले।