मऊगंज आबकारी की टीम ने ऐसी बनाई प्लानिंग की शराब तस्कर पकड़े गए, 5 पर मामला हुआ दर्ज

मऊगंज आबकारी विभाग ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। वाहनो की जांच कर रही है। शनिवार को भी क्षेत्र में शराब बनाने वाले और बेचने वाले माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने ऐसी रणनीति बनाई कि उनके बच कर भागने का चांस ही सामने नहीं आया। 5 आरोपियों को 1600 किलोग्राम महुआ लाहन के साथ गिरफ्तार किया गयाा। इसकी कीमत करीब 1 लाख 78 हजार आंकी जा रह है।

मऊगंज आबकारी की टीम ने ऐसी बनाई प्लानिंग की शराब तस्कर पकड़े गए, 5 पर मामला हुआ दर्ज

रीवा। अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग जिला रीवा/मऊगंज की कार्यवाही आबकारी विभाग की टीम द्वारा आबकारी वृत्त मऊगंज एवं रीवा ब में संयुक्त कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान ग्राम- पहाड़ी मे छोटी बंसल के रिहायशी मकान से 320 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, ग्राम बाकूलिया मे रंजना साकेत के रिहायशी मकान से 320 किलोग्राम महुआ लाहन तथ 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,पूजा साकेत के रिहायशी मकान से 360 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 30लीटर हाथ भट्टी मदिरा, ग्राम गडरा मे रामायण साकेत के रिहायशी मकान से 300 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, ग्राम- गाड़ा मे सबिता साकेत के रिहायशी मकान से 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क व च के तहत प्रकरण कायम किये गये। शनिवार की कार्यवाही में कुल 05 प्रकरणों में 1600 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 125 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित कीमत 1,78,750/- रुपए है। वृत्त रीवा ब अन्तर्गत जोगिनिहाई टोल प्लाजा के पास वाहनों की सघन चेकिंग एवं रोड गश्त की गयी। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक शबनम बेगम एवं मनोज कुमार बेलवंशी आरक्षक महेंद्र सिंह, वेदप्रकाश तिवारी, संगीता द्विवेदी, अखिलेश शुक्ला,आशीष गुप्ता, अतुल बागरी,नगर सैनिक आरती देवी साकेत सम्मिलित रहे।
सभी वाहनों की ली गई तलाशी
आबकारी विभाग की मऊगंज टीम ने सभी वाहनों की तलाशी ली। सवारी वाहनों से लेकर मालवाहक वााहनों को भी चेक किया गया। चुनाव के समय मतदाओं को लुभाने के लिए शराब और रुपयों की हेरफेर हो सकती है। इसी वजह से हाइवे पर पहरा बढ़ा दिया गया है। चुनाव को प्रभावित न कर पाएं, ऐसे लोगों पर आबकारी विभाग नजर गड़ाए हुए हैं।