एडिशन एसपी के सामने दंडवत हुए मऊगंज विधायक

मऊगंज विधायक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। विधायक जी एडिशन एसपी के कक्ष में जाते ही उनके सामने दंडवत हो जाते हैं। विधायक पुलिस की कार्यप्रणाली से खासे नाराज है। नया जिला बनने के बाद भी मऊगंज में अपराध नहीं रुक रहा है। यही वजह है कि मऊगंज विधायक पहले आईजी के पास पहुंचे। आईजी नहीं मिले तो वह मऊगंज जिला के एडिशनल एसपी के पास पहुंचे। उनके कार्यालय में पहुंचते ही उनके सामने दंडवत हो गए।

एडिशन एसपी के सामने दंडवत हुए मऊगंज विधायक

सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
रीवा। मऊगंज जिला रीवा में कोरेक्स के बढ़ते अवैध कारोबार और अनियंत्रित कारोबार पर रोक लगाने में पुलिस फेल हो गई है। आए दिन वारदातें हो रही हंै। युवा नशे की गिरफ्त में है। इसी से नाराज मऊगंज विधायक ने एडिशनल एसपी के सामने दंडवत हुए हैं। भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने ऐसा करके अपनी ही सरकार पर निशाना साध दिया है। भाजपा विधायक की एडिशन एसपी के सामने दंडवत होना पूरे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। रीवा और मऊगंज में अपराध बेलगाम हो गए हैं। भले ही पुलिस नशीली सिरप के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही हो लेकिन इस पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पाया है। नशीली सिरप के अलावा अब ब्राउन सुगर तक यहां बिकने लगी है। पुलिस के पास शिकायतें तो पहुंचती हैं लेकिन शिकायतों का नजर अंदाज कर दिया जाता है। बढ़ते अपराध और अवैध कारोबार के खिलाफ ही भाजपा के विधायक को पुलिस के सामने दंडवत होना पड़ा। इसके पहले विपक्ष ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा था। अब भाजपा के विधायक ने भी उंगुलियां उठा दी हैं। यह रीवा और मऊगंज के लिए चिंतनीय विषय है। जिस तरीके से पुलिस बेकाबू हुई है। उस पर किसी का नियंत्रण ही नहीं है। सिर्फ लूटखसोट में पुलिस लगी हुई है।