नारियल लेकर घूम रहे महापौर और पूर्व मंत्री, जहां देखा मौका वहीं फोड़ रहे

रीवा नगर निगम में श्रेय लेने की होड़ मची है। चुनाव करीब है, ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही नारियल उठाए घूम रहे हैं। एक ही निर्माण कार्य का दोनों नेता भूमिपूजन कर रहे हैं। बुधवार को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। वार्ड 8 में बनने वाली 78 लाख की आरसीसी सड़क का भूमि पूजन महापौर अजय मिश्रा बाबा ने वरिष्ठ नागरिक से नारियल फोड़ कर कराया। वहीं दूसरी तरफ पूर्व मंत्री और रीवा विधायक ने भी उसी कार्य का कायाकल्प के नाम पर भूमिपूजन कर डाले।

नारियल लेकर घूम रहे महापौर और पूर्व मंत्री, जहां देखा मौका वहीं फोड़ रहे

रीवा। इस समय नगर निगम में ऐसी ही प्रथा चल पड़ी है। नगर निगम में महापौर कांग्रेस पार्टी के हैं। वहीं अध्यक्ष भाजपा से हैं। यही वजह है कि दोनों पार्टियां शहर में होने वाले कार्यों का श्रेय लेने में लगी हैं। विधानसभा चुनाव करीब है। यह निर्माण कार्य पार्टियां के लिए वोट बैंक का काम करेंगी। यही वजह है कि दोनों ही जनता के बीच पहुंच कर भूमिपूजन से ही वोट जुटाना चाह रहे हैं। अब यही जुगत दोनों के बीच टकराव की वजह बन रही है। दोनों ही हाथ में नारियल लिए शहर में घूम रहे हैं, जहां मौका मिलता है शुरू हो जाते हैं।
महापौर ने वरिष्ठ नागरिक से कराया भूमिपूजन
बुधवार को महापौर अजय मिश्रा बाबा की उपस्थिति में जोन क्रमांक 2 के वार्ड क्रमांक 7 में ईवीएम स्कूल से मंदिर एवं संतोष पांडेय अधिवक्ता के घर होते हुए भाटिया जी के घर तक की आरसीसी सड़क के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। वार्ड के वरिष्ठ नागरिक प्रहलाद सिंह ने इस 78.80 लाख रुपए की लागत से निर्माण होने वाली सड़क का भूमिपूजन किया। इस दौरान प्रहलाद सिंह सहित स्थानीय जनों द्वारा वर्षो से की जा रही मांग को पूरा करेन के लिए महापौर अजय मिश्रा बाबा का धन्यवाद ज्ञापित किया। महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि जनता द्वारा ही अपने खून पसीने की कमाई नगर निगम को टैक्स के रूप में शहर के विकास के लिए सौंपी जाती है और जनता को ही राहत न मिले यह पूरी तरह से अन्याय है, इसलिए अब जनता के मेहनत की कमाई को जनता के लिए ही समर्पित करते हुए उनके अनुसार ही वार्डो में निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह, स्वतंत्र शर्मा, गुलाम अहमद, रवि तिवारी, पूर्व पार्षद लखनलाल खंडेलवाल, पूर्व पार्षद अकरम अंसारी, अधीक्षण यंत्री एसके शुक्ला, कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, एचके त्रिपाठी, सहायक यंत्री अंबरीश सिंह, अतिक्रमण प्रभारी सुखेन्द्र चतुर्वेदी, आनंदपाल सिंह, डॉ.स्वतंत्र सिंह, शिवप्रसाद प्रधान, डीके सिंह, योगेन्द्र सिंह, श्रीकांत द्विवेदी, श्रवण कुमार सिंह, राघवेन्द्र सिंह, अजय सिंह, विपिन शुक्ला, मनोज चड्ढा, वीरेन्द्र वेदी, अमित अग्रिहोत्री, वीरेन्द्र द्विवेदी सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
सड़क मजबूतीकरण कार्य का रीवा विधायक ने किया भूमिपूजन
शहर के वार्ड क्रमांक 7 बोदाबाग कालोनी में विकास पर्व पर 78 लाख रुपए की लागत से कायाकल्प अभियान के तहत सीमेंट कंक्रीट सड़क का मजबूतीकरण कार्य कराया जाएगा। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक ने मुख्य अतिथि के तौर पर कहा कि बोदाबाग कालोनी शहर की पुरानी कालोनियों में है। इसके अंदर की सड़कें सीवर लाइन पडऩे के कारण खराब हो गई थीं। अब शासन द्वारा प्रदत्त मजबूतीकरण की राशि से इन सड़कों का कायाकल्प कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बोदाबाग कालोनी एवं सिविल लाइन में सड़क व नाली का कार्य कराया गया है। रीवा शहर के सभी मोहल्लों व वार्डों में आंतरिक सड़कों को दुरूस्त करने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। शुक्ल ने रीवा जिले व शहर के विकास के अपने संकल्प को दोहराया। आईटीआई के सामने से प्रहलाद सिंह के घर होते हुए पम्मी के घर से भाटिया जी के घर तक तथा केव्हीएम स्कूल के सामने होकर लाड़ली पार्क व केव्हीएम स्कूल से भाटिया जी के घर तक 1700 मीटर लंबाई तथा 5 मीटर चौड़ाई की सड़क मजबूतीकरण कार्य 78 लाख रुपए से कराया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय एवं वार्ड के पूर्व पार्षद शिवदत्त पाण्डेय तथा बड़ी संख्या में मोहल्लावासी उपस्थित रहे।