कार में लिखा था मीडिया और अंदर भरी थी नशीली कफ सिरप, पुलिस ने पकड़ा था तो न्यूज चैनल की आईडी भी मिली

तस्कर तरह तरह से अथकंडे अपना कर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे हैं। सिविल लाइन पुलिस के हाथ नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप हाथ लगी है। एक दिल्ली पासिंग सफेद कार मीडिया लिखकर सड़क पर दौड़ रही थी। पुलिस ने पकड़ा तो अंदर नशीली कफ सिरफ भरी थी। 1.72 लाख नगद कैश भी मिला। न्यूज चैनल की आईडी भी बरामद की गई है। पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है। पूछताछ जारी है।

कार में लिखा था मीडिया और अंदर भरी थी नशीली कफ सिरप, पुलिस ने पकड़ा था तो न्यूज चैनल की आईडी भी मिली

रीवा। सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक दिल्ली पासिंग सफेद कार में नशीली कफ सिरप ले जाई जा रही है। बताए गए नंबर और कार के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर अलग अलग जगहों पर तलाश शुरू की। हमीदिया कालोनी में मस्जिद के पीछे मुखबिर के बताए अनुसार कार पुलिस के हाथ लग गई। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसके अंदर नशीली कफ सिरप भरी पड़ी थी। कई पेटियों में कोरेक्स भरी हुई थी। पुलिस ने एक युवक को भी पकड़ा है। कार और बरामद नशील सिरप को लेकर सिविल लाइन पुलिस थाना पहुंची। युवक से पुलिस ने पूछताछ की कई अहम राज सामने आए हैं। पुलिस की पड़ताल में कार के अंदर से करीब 600 शीशी नशीली सिरफ मिली। इसके अलावा इसे बेंच कर युवक ने करीब 1 लाख 72 हजार 500 रुपए जुटाए थे। यह रुपए भी पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


एक युवक पकड़ाया, न्यूज आईडी भी बरामद हुई है
पुलिस के हाथ एक युवक लगा है। पकड़ा गया गया युवक का नाम हिमांशु मिश्रा है। यह बहोरीबांध थाना चोरहटा का रहने वाला है। पुलिस फिलहाल युवक से पूछताछ कर रही है। इस मामले में आई और भी नाम सामने आ सकते हैं। कार से एक खबर संग्राम न्यू चैनल की आईडी भी बरामद हुई है। यह आईडी अमरपाटन के एक युवक के नाम से जारी की गई है। कार में बाहर मीडिया लिखा हुआ था।


फोर्ड फिगो कार में दिल्ली का नंबर है दर्ज
पकड़ी गई कार फोर्ड फिगो है। इस कार का नंबर डीएल 4 सीएएफ 5883 है। इसी नंबर की कार में मीडिया लिखा हुआ था। मीडिया की आड़ में ही नशीली कफ सिरप की तस्करी की जा रही थी। आज कर कई लोग मीडिया की आड़ में अवैध कार्यों में लिप्त है।