मेडिकल कॉलेज मिली हिंदी माध्यम की किताबें, पढ़ाई होगी आसान

श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के छात्र हिंदी भाषा में भी पढ़ाई कर सकेंगे। हिंदी माध्यम के छात्रों को बढ़ी राहत दी गई है। सरकार ने घोषण हिंदी भाषा में एमबीबीएस के कर तो दिए थे लेकिन किताबें नहीं उपलब्ध हो पाईं थी। हिंदी भाषा में छपी हिंदी एमबीबीएस की किताबें श्याम शाह मेडिकल कॉलेज पहुंची। गुरुवार को हिंदी भाषी छात्रों को पुस्तकें वितरित की गई। किताबें पाकर छात्र खुश दिखे।

मेडिकल कॉलेज मिली हिंदी माध्यम की किताबें, पढ़ाई होगी आसान
ss medical college book distribution

रीवा। समूचे मध्यप्रदेश में चिकित्सा शिक्षा के एमबीबीएस कर रहे छात्रों को हिंदी में पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने के अभियान में आज प्रथम वर्ष के छात्रों को हिंदी में पाठ्य पुस्तकों के सेट के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने उक्त कार्यक्रम की अगुवाई की। इसमें वेब के माध्यम से सभी 13 मेडिकल कॉलेज जुड़े और रीवा मेडिकल कॉलेज में प्रभारी अधिष्ठाता डॉ पी के लखटकिया एवं प्रभारी हिन्दी प्रकोष्ठ, डॉ मेघना मिश्रा की अगुवाई में प्रथम वर्ष के छात्रों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। हिंदी माध्यम के छात्रों को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध हो जाने से न सिर्फ भाषा की क्षमता होगी बल्कि अंग्रेजी भाषा के अल्प-ज्ञान से चिकित्सा शिक्षा के गुण, तकनीक  को समझ पाने में आ रही कठिनाई भी अनुभव नहीं होगी।