Infrastructure:: पांच जिलों में जल्द ही बन कर तैयार होंगे मेडिकल कॉलेज और यहां बनेगा रीवा जैसा स्पोर्ट्स कंपलेक्स

मध्य प्रदेश के पांच और जिलों में Medical College के निर्माण का श्री गणेश कर दिया गया है । CM ने भूमि पूजन किया है और राशि भी स्वीकृत कर दी है। इसके अलावा रीवा जैसा Sport complex भी एक शहर में बनाया जाएगा

Infrastructure:: पांच जिलों में जल्द ही बन कर तैयार होंगे मेडिकल कॉलेज और यहां बनेगा रीवा जैसा स्पोर्ट्स कंपलेक्स

Bhopal . मध्य प्रदेश के पांच जिलों में Medical College खोले जाने की घोषणा की गई थी अब इनके निर्माण का श्रीगणेश भी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट सहित पाँच मेडिकल कॉलेजों का भूमि-पूजन किया। जिसमें धार, मुरैना, भिंड और मंडला शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शामिल हैं। मंडला को छोड़कर प्रत्येक Medical College की लागत 268 करोड़ रूपये है । मंडला Medical College की लागत 249 करोड़ 63 लाख रूपये है।इसके पहले खरगौन, टीकमगढ़, बुधनी और सीधी मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास हुआ था।

मुख्यमंत्री ने बालाघाट में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स और जनसंख्या की उपलब्धता के अनुसार तुलसीरामलालबर्राबरवेली को नगर परिषद बनाने की घोषणा की है । लालबर्रा में नया बस स्टैंड भी बनाया जाएगा। लेंगे ढेंनी का नाम बदलकर तुलसीधाम और गोहर गोंदी का नाम आनंदपुर करने की CM ने घोषणा की है। CM ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं। बालाघाट में Medical College बनाने का जो वादा किया था. आज भूमिपूजन हो रहा है। जनता की सेवा और विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

'मुख्यमंत्री श्री चौहान बालाघाट में 268 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने धारमुरैनाभिण्ड और मंडला के मेडिकल कॉलेजों का भी वर्चुअली भूमिपूजन किया। बालाघाट में The college का भी भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में नर्मदा घाटी विकास मंत्री गौरी शंकर बिसेनआयुष एवं जल संसाधन मंत्री  रामकिशोर (नानो)श्री कांवरेमध्यप्रदेश खनिज राज्य विकास निगम के अध्यक्ष  प्रदीप जायसवाल सहित जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित थे।

प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है

Chif Minister श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है । प्रदेश में 5 लाख kilometer सड़कें बन गई हैं। 45 लाख hectare में सिंचाई की सुविधा हो गई है। बच्चों के लिए Cm राइज स्कूल खुल रहे हैं। 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को laptop दिए जा रहे हैं। अब 60 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी laptop दिए जाएंगे।  अपने क्षेत्र के स्कूल में Top करने वाले तीन-तीन छात्र-छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह सुविधाएं विद्यार्थियों को बेहतर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दी जा रही हैं। बच्चे ढंग से पढ़ाई कर अपने भविष्य को सुदृढ़ बनाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत 8 हजार रुपये Stipend दिए जाएंगे। हम स्वरोजगार के लिए बढ़ावा दे रहे हैं। काम सीखने के बाद युवाओं को परमानेंट रोजगार मिल सकेइसके लिए कोशिश कर रहे हैं।

लाड़ली बहनों और किसानों को मिल रहा है योजनाओं का लाभ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि chief minister  लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत इस माह से 1250 रुपए हर माह दे रहे हैं। आगे यह राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपए तक कर दी जाएगी। किसानों को सम्मान निधिफसल बीमा योजना का लाभ मिल रहा है। prime minister  श्री मोदी किसानों को 6 हजार रुपए दे रहें हैंइतनी ही राशि राज्य सरकार दे रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिनके पास रहने की जमीन का टुकड़ा नहीं है। उन्हें जमीन का पट्टा देकर मालिक बनाएंगे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के अंतर्गत पीएम आवास योजना में छूटे भाइयों- बहनों को मकान दिए जाएंगे। उज्जवला योजना की हितग्राही और लाड़ली बहनों को राज्य सरकार 450 रुपए में रसोई गैस उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि हम परिवार की तरह सरकार चला रहे हैं। मिलकर हर समस्या को हल करेंगे।