आज रीवा आएंगे चिकित्सा आयुक्त, कॉलेज में चल रहे गुणवत्ताहीन कार्यों की खुलेंगे पोल
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा आयुक्त रीवा आ रहे हैं। आयुक्त के रीवा आने के पहले ही हड़कंप मच गया है। अस्पताल से लेकर कॉलेज तक में सभी को अलर्ट कर दिया गया है। आयुक्त के निरीक्षण को लेकर निर्माण एजेंसियों के भी होश उड़े हुए हैं। दो अकादमिक भवन के घटिया निर्माण और चल रहे सुस्त कार्य अधिकारियों के गले की फांस बनेगा।
अस्पताल का भी करेंगे निरीक्षण, डीन ने सभी कर्मचारियों को अलर्ट किया
दो अकादमिक भवन का गुणवत्ताहीन कार्य सवालों पर रहा
रीवा। ज्ञात हो कि रीवा को डिप्टी सीएम मेडिकल हब बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। करोड़ों रुपए का बजट मेडिकल कॉलेज, अस्पताल के लिए स्वीकृत हुआ है। कई निर्माण कार्य चल भी रहे हैं। इन निर्माण कार्यों का निरीक्षण भोपाल से आने वाली टीम समय समय पर निरीक्षण भी करती है लेकिन फिर भी ठेकेदार और निर्माण एजेंसी के अधिकारी मिलकर गुणवत्ता में हेरफेर कर देते हैं। इसी हेरफेर के कारण मेडिकल कॉलेज में बन कर तैयार हुए करोड़ों रुपए के भवनों के गुणवत्ता की पोल खुलने लगी है। दो अकादमिक भवन बने थे। वह बारिश में टपकने लगे थे। अब मेडिकल कॉलेज इन्हें अपने सुपुर्दगी में लेने को ही तैयार नहीं है। इसके अलावा कई और भी निर्माण कार्य जारी है। इन सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं। अब इन्हीं कार्यों की गुणवत्ता जांचने गुरुवार को आयुक्त चिकित्सा शिक्षा तरुण राठी रीवा पहुंच रहे हैं। आयुक्त के रीवा पहुंचने की खबर लगते ही कॉलेज से लेकर अस्पताल तक में हड़कंप मचा हुआ है।
डीन ने जारी किया स्टाफ को पत्र
कमिश्नर के औचक निरीक्षण की खबर लगते ही कॉलेज और अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है। डीन ने कॉलेज के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को समय पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी चिकित्सकों को निर्धारित गणवेश और पहचान पत्र के साथ उपस्थित रहने को कहा गया है। इसके अलावा गांधी स्मारक चिकित्सालय, सुपर स्पेशलिटी ब्लाक, संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय के सभी कर्मचारियों को भी ड्यूटी में ड्रेस कोड में पहुंचने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इन सभी निर्माण कार्यों का करेंगे निरीक्षण
आयुक्त चिकित्सा शिक्षा गुरुवार को रेवांचल से सतना पहुंचेंगे। सुबह सतना अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद बाय रोड रीवा पहुंचेंगे। रीवा पहुंचने के बाद श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। कॉलेज परिसर में बन रहे क्रिटिकल केयर यूनिट, कैंसर यूनिट भवन, डॉक्टरों के बहुमंजिला आवासीय बिल्डिंग का भी अवलोकन करेंगे। इसके अलावा सुपर स्पेशलिटी के एक्सटेंशन भवन का भी निरीक्षण करेंगे। अस्पताल में ट्रामा सेंटर, नर्सिंग कॉलेज भवन आदि का भी निर्माण कार्य होना है। चिन्हित स्थलों का भी अवलोकन करेंगे।
अकादमिक भवनों के निरीक्षण में फसेंगा पेच
मेडिकल कॉलेज में करोड़ों की लागत से दो अकादमिक भवन बनाए गए हैं। एक भवन का लोकार्पण मप्र के राज्यपाल ने किया था। अब तक एक भी भवन हैंडओव्हर नहंी हुआ है। दूसरा अकादमिक भवन बनने के साथ ही गुणवत्ता को लेकर विवादों में आ गया था। बारिश में पूरा भवन ही टपकने लगा था। इसके अलावा जिस भवन का राज्यपाल ने लोकार्पण किया था। उसके बेसमेंट में भी बारिश में पानी भर गया था। फॉल सीलिंग भी भर भरा कर गिर गई थी। दोनों अकादमिक भवनों के खराब गुणवत्ता पर निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को फटकार लग सकती है।