पीजी में छात्रों की पहली पसंद बनी मेडिसिन, फिर रेडियोडायग्नोसिस की सीटों की रही डिमांड
मेडिकल कॉलेज में पीजी की सीटों पर प्रवेश चल रहा है। यहां प्रवेश के लिए आने वाले छात्रों की पहली पसंद मेडिसिन विभाग रहा। सबसे पहले मेडिसिन की सीटें भरी। इसके बाद दूसरे नंबर पर रेडियोडायग्नोसिस विभाग की डिमांड रही। इस विभाग में इसी साल से प्रवेश शुरू हुआ है। इसके बाद भी छात्रों की डिमांड में यह विभाग रहा। वहीं तीसरे नंबर में गायनी विभाग को सर्वाधिक चुना गया। स्टेट लेबल से 45 सीटें आवंटित की गईं थी। इसमें से 41 भर गईं, चार आए ही नहीं।
स्टेट कोटे की एमीबीबीएस की सिर्फ तीन सीटें रह गईं और पीजी की चार सीटों में प्रवेश लेने नहीं आए छात्र
रीवा। ज्ञात हो कि नीट यूजी और पीजी की परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में यूजी और पीजी की सीटों पर प्रवेश के लिए सेकंड राउंड शुरू हो गया है। स्टेट कोटे की लगभग सीटें भर चुकी हैं। एमबीबीएस की 113 सीटें आवंटित की गईं थी। इसमें से सभी सीटें आनलाइन छात्रों ने भरी थी लेकिन कॉलेज काउंसलिंग में तीन सीटें बच गईं। 110 सीटें पूरी तरह से फाइनल हो चुकी है। इनमें छात्रों ने प्रवेश ले लिया है। वहीं एमबीबीएस के प्रवेश के लिए आया 1 छात्र अपात्र निकल गया। वहीं दो छात्र प्रवेश के लिए काउंसलिंग में शामिल होने आए ही नहीं। अब इन खाली सीटों का ही भरना शेष है। यह शासन स्तर से अगले चरण में शामिल की जा सकती हैं।
छात्रों ने इसलिए पसंद किया यह विभाग
पीजी की भी काउंसलिंग श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में चल रही है। यहां आने वाले छात्रों की पहली पसंद मेडिसिन विभाग में प्रवेश लेना है। रीवा मेडिकल कॉलेज मेडिसिन में एडमिशन के मामले में वैसे भी धनी है। यहां प्रदेश में सबसे अधिक मरीज भर्ती किए गए हैं। यही वजह है कि यहां आने वाले पीजी छात्रों को अधिक प्रैक्टिस करने का मौका मिलता है। यही वजह है कि उनकी पसंद भी मेडिसिन है। वहीं दूसरे नंबर पर रेडियोडाग्नोसिस है। यहां इस साल पहली मर्तबा प्रवेश शुरू हुए हैं। इसके अलावा गायनी विभाग की भी डिमांड है। स्टेट कोर्ट से 45 सीटें श्याम शाह मेडिकल कॉलेज को आवंटित की गईं थी। इसमें से 41 सीटों पर प्रवेश दिया जा चुका है। चार छात्र प्रवेश के लिए आए ही नहीं। इसके कारण सीटें खाली रह गई हैं। वहीं आल इंडिया कोटे से 22 सीटें आवंटित की गईं थी। इसमें चार एडमिशन हुए हैं। शेष सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया जारी है।
----------------
स्टेट कोटे से 113 सीटें एमबीबीएस की आवंटित की गईं थी। उनमें से 110 भर चुकी है। तीन शेष हैं। वहीं पीजी की 45 सीटें आवंटित की गईं थी। इसमें से 41 भर चुकी है। 4 छात्र आए ही नहीं। आल इंडिया कोटे की सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया जारी है।
डॉ आदेश पाटीदार, प्रभारी
पीजी छात्र शाखा, श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा