मेलोरा ने खोला रीवा में देश का 31 वां स्टोर, यदि आप ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां जरूर जाएं
रीवा बढ़ रहा है। यहां नेशनल और मल्टी नेशनल ब्रांड की कंपनियां आ रही हैं। शुक्रवार को रीवा में नेशनल ब्रांड की ज्वेलरी एंड डायमंड कंपनी ने अपने 31वें स्टोर का शुभारंभ किया है। इस स्टोर में सोना के आभूषणों के अलावा सोना और डायमंड और डायमंड के आभूषण मौजूद हैं । नए फैशनेबल ज्वेलरी की स्टोर में भरमार है। यदि आप भी गोल्ड या डायमंड की ज्वेलरी खरीदना चाहते हैं तो यहां एक बार जरूर जाएं। नए-नए डिजाइन आपको जरूर पसंद आएंगे।
रीवा । मेलोरा ज्वेलरी शोरूम इलाहाबाद मार्ग पर मां होंडा शोरूम के सामने खुला है। इसका शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। शुभारंभ के अवसर पर कंपनी के मैनेजर भी मौजूद रहे। कंपनी के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह ब्रांड 2015 में शुरू हुआ था ।यह बेंगलुरु बेस्ड कंपनी है। इसके फाउंडर और सीईओ सरोजा ऐरामल्ली हैं। तनिष्क बहुत ही नामचीन ब्रांड है। उसे यहां तक पहुंचाने में उनका योगदान रहा। इसके बाद एक किस्सा हुआ फाउंडर किसी तनिष्क के शोरूम में ही थी ।तभी एक यंग महिला वहां पहुंची और वह हल्की और डेलीयूज की ज्वेलरी तलाश कर रही थी। उनकी डिमांड थी कि हल्की ज्वैलरी जिसे हर समय पहना जा सके। उन्हें तनिष्क शोरूम में वह मिला नहीं। इसी के बाद उन्होंने इसकी शुरुआत की। हल्की और डेली यूज की ज्वेलरी को लेकर ही उन्होंने मेलोरा स्टोर की शुरुआत की। मेलोरा नाम के ब्रांड का क्रिएशन किया। 2015 से लेकर 2020 तक ऑनलाइन चैनल से ही ऑपरेट कर रहे थे। इसके बाद 2020 में ऑफ ऑफलाइन रिटेलिंग शुरू किया। दिसंबर 2020 को पहला शोरूम खोला। जल्द ही आगरा, लखनऊ, दिल्ली में लाजपत नगर, मुंबई में और भी शोरूम खोलने जा रहे हैं.।
यह है यहां के आभूषणों की खासियत
कंपनी के अधिकारी ने बताया कि हमारी जो सबसे बड़ी खासियत है। वह यह है कि हम ऐसी ज्वेलरी देंगे जो गोल्ड और डायमंड में होगी। लाइट वेट होगी और केफायती होगी। अफॉर्डेबल होगी। और इसे आप डेली उसे उपयोग कर सकेंगे। आज के दौड़ में फैशन बड़ी अहमियत रखता है। इस दौर में हैवी ज्वेलरी कोई भी हर समय पहने नहीं रह सकता। इस कमी को मेलोरा ज्वेलरी पूरा करती है।