मप्र के इस शहर में जल्द ही दौडऩे वाली है मेट्रो, इसी महीने पहुंचेगी ट्रेन
मप्र में जल्द ही मेट्रो ट्रेन पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। इसी महीने मेट्रो ट्रेन इंदौर और भोपाल पहुंच सकती है। बोगियां तैयार हो चुकी है। चुनाव के पहले मप्र को मेट्रोल की सौगात मिलना तय माना जा रहा है।
भोपाल। इंदौर और भोपाल में सितंबर में होने वाले मेट्रो के संचालन के लिए अंतिम चरण के कार्य चल रहे हैं। वड़ोदरा के सावली में आलस्टोम कंपनी द्वारा इंदौर में चलने वाली मेट्रो का निर्माण किया जा रहा है। इस ट्रेन को 22 अगस्त को बड़ोदरा से इंदौर के लिए रवाना किया जाएगा। माना जा रहा है कि 10 दिन के भीतर यह ट्रेन इंदौर पहुंच जाएगी। सूत्रों के अनुसार मेट्रो के इंदौर पहुंचने के आठ दिन बाद भोपाल में भी मेट्रो पहुंच सकती है और इसके लिए मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जल्दी ही शहर में मेट्रो के पहुंचने की अंतिम तिथि की भी घोषणा की जा सकती है। इंदौर मेट्रो के संचालन के लिए एमपी मेट्रो रेल के निदेशक (सिस्टम) शोभित टंडन आज सावली, वड़ोदरा पहुंचेंगे। वे यहां पर प्रोग्रेस रिव्यू कर ट्रेन को इंदौर के लिए रवाना करवाएंगे। उन्होंने बताया कि इंदौर डिपो में 4-पाइंट जेक से ट्रेन को अनलोडिंग बे पर अनलोड किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
तीन डिब्बों की चलेगी मेट्रो
भोपाल और इंदौर में तीन कोच की मेट्रो चलाई जानी है, जिसमें एक कोच में 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी और 250 लोग खड़े होकर सफर कर सकेंगे। हर कोच की लंबाई 22 मीटर और चौड़ाई 2.9 मीटर होगी। तीन कोच के इंदौर पहुंचने के बाद ट्रायल की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके लिए मॉक ट्रायल ऑफ ट्रेलर फॉर मूवमेंट का भी सफल परीक्षण इंदौर में किया जा चुका है, जिसमें सड़क की चौड़ाई, ट्रेन का भार, मोड़ घुमाव की जांच की जा चुकी है।
सीएम करेंगे मैट्रो का उद्घाटन
कोच के इंदौर पहुंचने के बाद सबसे पहले मेट्रो का ट्रायल रन किया जाएगा, जिसमें सुरक्षा व संरक्षा का परीक्षण व स्टेशन पर लगे एस्केलेटर और लिफ्ट का भी ट्रायल कर जांच की जाएगी। सभी सुरक्षा जांच के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं।