खनिज विभाग की दबिश, र्पावती स्टोन क्रेशर का स्टॉक किया गया सीज
खनिज विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। खनिज विभाग ने ग्राम बनकुइयां में दबिश देकर अवैध उत्खनन में लिप्त एक डम्पर को पकड़ा। एक स्टोन क्रेशर के खिलाफ अवैध भंडारण के खिलाफ प्रकरण बनाया है। गिट्टी और पत्थर जब्त किया है।
रीवा।मिली जानकारी के अनुसार एनजीटी के निर्देश के बाद प्रशासन और खनिज विभाग हरकत में आया है। दूसरे दिन बुधवार को भी अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की गई। खनिज विभाग की टीम ने बनकुइयां क्षेत्र में दबिश दी। ग्राम बनकुइयां में पार्वती स्टोन क्रेशर के खिलाफ अवैधानिक तरीके से खनिज पत्थर का भंडारण कर संचालन किए जाने पर प्रकरण बनाया गया है। स्टोन क्रेशर के पास खनिज पत्थर के भंडारण की अनुमति नहीं थी। इसके बाद भी खनिज का भंडारण किया जा रहा था। इस पर खनिज विभाग ने स्टोन क्रेशर में रखी गई खनिज को जब्त कर लिया है। वहीं एक डम्पर को भी पत्थर का अवैध उत्खनन में लिप्त पाए जाने पर जब्त किया गया है। अवैध भंडारण और उत्खनन का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
नौवस्ता पुलिस ने दो ट्रैक्टर व कंप्रेसर मशीन जब्त किया
नौवस्ता चौकी अंतग्रत बैजनाथ गांव में अल्ट्राटेक बेला सीमेंट कंपनी की स्वीकृत खनिज लीज के 11 नंबर माइन्स में अवैध तरीके से उत्खनन किया जा रहा था। उत्खनन के लिए दो ट्रैक्टर और अवैध कंप्रेशर मशीन लगा रखे थे। सूचना मिलन पर मौके पर नौवस्ता पुलिस पहुंच गर्ठ। पुलिस ने ट्रैक्टर और कम्प्रेशर मशीन को जब्त कर लिया है। जब्त ट्रैक्टर और कंप्रेशर मशीन अशोक केवट निवासी बैजनाथ की बताई जा रही है। वहीं दूसरा ट्रैक्टरर राम कुशवाहा का बताया गया है। नौवस्ता चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अंकिता मिश्रा व आरक्षक पंकज सिंह चौहान ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की है। सभी वाहनों को पकड़ कर बेला सीमेंट कंपनी की एचईडब्लू कालोनी में खड़ा कराया गया है।