राजेन्द्र शुक्ला ने कांग्रेस प्रत्याशी पर कसा तंज, बोले जिसमें विकास की सोच नहीं वह फ्लाई ओव्हर और पार्क का विरोध करते हैं

चुनाव में प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। रीवा विधानसभा के भाजप प्रत्याशी राजेन्द्र शुक्ल ने कांग्रेस प्रत्याशी पर विकास को लेकर तंज कसा हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी की सोच में ही विकास नहीं है। वह रीवा में चल रहे विकास कार्यों का विरोध करते हैं। पार्क का विरोध कर रहे हैं। फ्लाई ओव्हर का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी रीवा के विकास को छुपाना चाहते हैं। जबकि रीवा नगर आने वाले समय में आत्मनिर्भर और देश का सबसे सुंदर शहर बनेगा आज हम महानगरी सुविधाओं से परिपूर्ण हो रहे हैं रीवा नगर रोजगार देने वाला शायर बन गया है। पूरे देश में मोटरसाइकिल की बिक्री रीवा में सबसे ज्यादा हो रही है। खेतों में पहुंचान हर के माध्यम से पानी। शहर के उद्योग धंधों व्यापार को बूस्टर डोज दे रहा है । जिस कारण से आज शॉपिंग मॉल खुल रहे हैं । बड़े-बड़े संस्थान और बड़ी कंपनियां आ रही हैं। जिसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल रहा है। बच्चे मां-बाप के साथ रह रहे हैं। उन्हें नौकरी के लिए दूर दराज जाना बंद हो गया ।

राजेन्द्र शुक्ला ने कांग्रेस प्रत्याशी पर कसा तंज, बोले जिसमें विकास की सोच नहीं वह फ्लाई ओव्हर और पार्क का विरोध करते हैं

REWA. उपरोक्त विचार रीवा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने ग्रीनलैंड में आयोजित युवा जोश युवा हुंकार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि रीवा अमन शांति और युवाओं के स्वप्न को साकार करने वाला शहर है। हम आने वाले समय में महानगर बनाकर खड़ा करेंगे ।रीवा का हर नागरिक कहीं जाएगा वह गर्व से  कह सकता है कि हमारे रीवा में सब कुछ है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ली । इस अवसर पर वेंकटेश पांडे गणेश गौतम सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। रीवा विधायक ने बोदाबाग में विशिष्ट जनों के बीच पहुंचकर उनसे रीवा के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें  रीवा को विकास के सर्वोच्च शिखर पर ले जाना है महानगर बनाकर हर नागरिक को वह सुविधा देने के लिए काम कर रहे हैं। जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी कोई कष्ट न सह सके । नौकरी के लिए बाहर ना जा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी ज्ञानवती अवस्थी ,पार्षद अर्चना पांडे, डॉक्टर  एके खान, इमाम बख्श, सुशील तिवारी, आशा सिंह भाटिया, एमपी खंडेलवाल, स्वतंत्र सिंह, अनिल बुधनी, कमलेश सचदेवा, मुबारक बाग, डॉक्टर सुमंत सिंह सहित स्थानीय गणमन नागरिक उपस्थित रहे.


मंत्री राजेंद्र शुक्ल के समर्थन में आए सामाजिक संगठन
भाजपा रीवा प्रत्याशी मंत्री राजेंद्र शुक्ला  के द्वारा रीवा नगर में किए गए। विकास से प्रभावित होकर नगर के सामाजिक संगठनों ने बैठक कर रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला को वोट देने का फैसला किया है ।  रीवा नगर वासियों से ऐसे जनप्रतिनित जिन्होंने रीवा नगर को आज महानगर बनाकर हर वह सुविधा से सुसज्जित किया है। जिसकी आवश्यकता इस शहर को थी, आज जब हम कहीं बाहर जाते हैं। तो रीवा के विकास के विकास की चर्चा होती है। तब हमारा मस्तक ऊंचा उठ जाता और यह गौरव का अवसर हमारे विधायक ने दिया  है, इसलिए हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि ऐसे जनप्रतिनिधि के साथ हम खड़े हैं और सभी सामाजिक संगठनों ने सर्वसम्मत से रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला को अपना समर्थन देकर नगर वासियों के बीच नगर में हो रहे विकास के लिएसमर्थन देने की अपील करेंगे बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता बीपी सिंह विक्रांत द्विवेदी राजेंद्र मिश्रा लाइव खान रामाश्रय त्रिपाठी उमेश कॉल शैलेश शैलेश शुक्ला सिद्धार्थ श्रीवास्तव उमाशंकर वर्मा सुधाकर जैन मुबारक खान अमर कुमार भारती राज लखन पटेल योगेश दुबे सुशील मिश्रा सहित अनेक सामाजिक संगठन के संचालकों ने भाग लिया.
कांग्रेसी साइबेरियन पक्षी की तरह चुनाव में दिखाई पड़ते हैं: राजेंद्र ताम्रकार
रीवा नगर के राजविलास में आयोजित  कायस्थ समाज की बैठक को पूर्व महापौर राजेंद्र ताम्रकार  ने संबोधित करते हुए कहा कि आज रीवा का हर नागरिक जो रीवा का भला चाहता है। राजेंद्र शुक्ल के लिए वोट मांग रहा है । वह जानता है कि श्री शुक्ल की मेहनत से नगर ऊंचाई में खड़ा है। आज शहर में खुशहाली है व्यापार उद्योग धंधे बढ़ रहे हैं । नगर में पैसे की बारिश हो रही है।  गुंडे मवाली कहीं नहीं दिखाई पड़ते , क्योंकि रीवा में राजेंद्र शुक्ला जैसे विकास मुखी नेता हैं। कांग्रेस नेता तो साइबेरिया पक्षी की तरह चुनाव में दिखाई पड़ते हैं फिर लापता हो जात।े यह वोट कटवा है। कायस्थ समाज बुद्धिजीवियों की जमात है। वह रीवा शहर के विकास और उन्नत में हमेशा शुक्ला जी के साथ था । और यह पुन: अवसर है जब हमें पूरी ताकत के साथ खुद तो रहना है और अपने आसपास पड़ोस के लोगों को भी राजेंद्र शुक्ला को जीतने के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सामाजिक नेता धीरेंद्र निगम, मनीष श्रीवास्तव, कल्पना श्रीवास्तव , सुनीता, विजय निगम ,अनिल श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग उपस्थित थे ।