नाबालिग कर रहा था हेरोइन की तस्करी, पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा
रीवा में 60 हजार रुपए की हेरोइन पकड़ी गई है। तीन आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी हेरोइन की डिलिवरी देने जा रहे थे। इसी दौरान तीनों को सोहागी पुलिस ने धरदबोचा। तीनों के खिलाफ आपराधिक मामला पंजीबद्ध किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।
रीवा। थाना सोहागी में प दस्थ सहायक उपनिरीक्षक शारदा प्रसाद तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रयागराज उमप्र की तरफ से मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 17 एनबी 2518 से तीन युवक हेरोइन लेकर रीवा की तरफ आ रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एनएच 30 पर सोहागी बायपास में स्वास्तिका रेस्टारेंट के सामने वाहन चेकिंग लगा दी। कुछ ही समय में मुखबिर के बताए अनुसार वाहन क्रमांक एमपी 17 एनबी 2518 वाहन भी मौके पर पहुंच गया। इसे रोककर जांच की गई। वाहन में तीन लोग सवार थे। इसमें से एक नाबालिग भी था। इनकी जांच की गई तो उनके पास से पुलिस को 15 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन मिल गई। उनके पास 1900 रुपए नगद और 4 नगद मोबाइल भी मिला। इन सभी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सोहागी निरीक्षक गोकुलनंद पाण्डेय, उप निरीक्षक मृगेन्द्र ङ्क्षसह सायबर सेल रीवा, सउनि शारदा प्रसाद तिवारी, सउनि जगदम्बा पाण्डेय, पीआर आर रामविरंजन रावत, आरक्षक बृजेन्द्र जायसवाल, पुष्पेन्द्र सिंह, विशाल ङ्क्षसह, मीना मिश्रा, सत्यम ओझा आदि कार्रवाई में शामिल रहे।
पकड़े गए युवक यूपी के थे
पुलिस ने 1 अपचारी बालक सहित दो अन्य को गिरफ्तार किया है। इसमें राहुल कुमार पासी पिता राजू पासी उम्र 24 वर्ष निवासी 41/47 ए खरिया नेहरू पार्क रोड घूमनगंज थाना घूमनगंज जिला प्रयागराज यूपी, सौरभ कुमार पासी पिता राजाराम पासी उम्र 22 वर्ष निवासी 99 खरिया नेहरू नगर शामिल हैं। इनके पास से 15 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन, 1900 रुपए नगद, 4 नग मोबाइल, मोबाइल साइकिल कुल कीमत 1 लाख 38 हजार 900 रुपए का जब्त किया गया है।