CRIME: बदमाशों ने की बड़ी वारदात, चालक को पीटा और लूट ले गए ट्रक, नगदी
बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। truck चालक से मारपीट की और उससे truck, नगदी लूट कर फरारहो गए। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों का गिरफ्तार कर लिया। कब्जे से लूटा हुआ truck और सामान बरामद कर लिया है।
रीवा। लौर थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि 5 अक्टूबर की रात फरियादी रामदरश विश्वकर्मा पुत्र रामखेलावन निवासी घुमा थाना गढ़ और चालक प्रकाश सिंह पुत्र भुवनेश्वर निवासी क्योंटी थाना गढ़ थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराये थे। उन्होंने बताया था कि पिपरिया से गेहूं लोड कर बनारस जा रहे थे। रात में लौर ओवरब्रिज के नीचे बदमाश सवार दो बाइक पहुंचे और बाइक को ट्रक के सामने लगा दिया। जब ट्रक रुका तो बदमाश उस पर चढ़ गये और चालक से मारपीट कर उसके पास रखा 5 हजार रुपये और ट्रक लूट कर भाग निकले। शिकायत मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी किया और ट्रक समेत बदमाशों को पकड़ लिया।
दो ट्रकों से की गई लूट
पुलिस ने बताया कि बदमाश truck क्रमांक यूपी 63 टी 9122 के चालक प्रकाश सिंह के पर्स से 5000 रुपए, आधार कार्ड driving licenseले लिया। फिर दूसरे truck क्रमांक एमपी 53 एचए 1889 के चालक से रुपए मांगे। पर चालक ने एक रुपए नहीं दिए। तब दोबारा चालक प्रकाश सिंह के पास आए। उसको स्टेयरिंग से उठा दिए। फिर बगल की सीट में बैठकर truck लेकर भाग निकले।
कूदकर बचाई जान और पहुंचे थाना
पीडि़तों ने बताया कि कि चलते truck से कूदकर जान बचाई है। इसके बाद वे थाना पहुंचे। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करते हुये आरोपी ताहिर अली मुसलमान पुत्र ताज मोहम्मद 26 वर्ष निवासी सरखेलपुर थाना कंधई जिला प्रतापगढ़ (उप्र) और शुभम शुक्ला पुत्र ओमप्रकाश 23 वर्ष निवासी माडो थाना नईगढ़ी को पकड़ लिया है।
पुलिस ने यह सामान आरोपियों से किया बरामद
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटा गया truck एमपी 53 एचए 1889 व उसमें लोड 250 क्विंटल गेहूं कीमती, हजार रुपये नकद, Aadhar Card, PAN Card, Driving License, घटना में प्रयुक्त बाइक क्रमांक एमपी 17 एमआर 5762।, आरोपी की TaTa कंपनी की Car, Laptop, CPU, Monitor आदि बरामद किया है।