खड़े ट्रक से 28 हजार का डीजल चुरा ले गए बदमाश

एक चालक ने टैंक फुल कराया था। डीजल भरा हुआ था। रात में गढ़ के एक ढाबा में रुका। रात में वहीं खाना पीना खाने के बाद सो गया। सुबह जब चलने की बारी आई तो गाड़ी ही चालू नहीं हुई। डीजल का कांटा ऊपर ही नहीं चढ़ रहा था। नीचे उतर कर देखा तो पूरा टैंक खाली थी। पीडि़त ने इसकी शिकायत थाना में दर्ज कराई है। करीब 28 हजार का डीजल चोरी हो गया।

खड़े ट्रक से 28 हजार का डीजल चुरा ले गए बदमाश

REWA.घटना की शिकायत पीडि़त ट्रक चालक ने गढ़ थाना में दर्ज करवाई है। पिछले 15 दिन पहले भी बालाजी ढाबा के पास खड़े ट्रक में डीजल चोरी का मामला सामने आया था। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक प्रदीप कुमार पिता इंद्रलाल शंकरगढ़ से रीवा की तरफ आ रहा था। रात करीब एक बजे वह पंजाबी ढाबा के सामने ट्रक क्रमांक यूपी 70 जीटी 1808 को खड़ा कर ट्रक के अंदर ही सो गया। सुबह 4 बजे के करीब उसकी नीद खुली और चलने की तैयारी की। ट्रक में चाबी लगाई तो मीटर देखा तो डीजल का काटा  जीरों बता रहा था। चालक ने बताया कि उसने 24 हजार का डीजल शंकरगढ़ में डलवाया था, जो रात में सड़क किनारे खड़ ट्रक की डीजल टंकी से चोरी हो गया। मामले की शिकयत के बाद पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई कर रही है।
रैकी कर वारदात को अंजाम दे रहा गिरोह
चर्चा है कि ठंड में डीजल चोरी की घटनाए गढ़ से सोहागी तक बढ़ जाती है। सूत्र बताते है कि डीजल चोर गिरोह चार पहिया वाहन से रात 12 से 3 बजे के  बीच सक्रिय रहता है, ठंड के कारण चालक खिड़की बंद कर रात में सड़क किनारे कई बार सो जाते है, जिसका फायदा ये उठा रहे है। पिछले साल भी इस तरह की घटनाए सामने आने के बाद पीडि़तों ने मामले की शिकायत थाना में दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी। सूत्र बताते है कि गढ़ और तेदुआ क्षेत्र के बदमाश पूरी वारदात को अंजाम दे रहे है, आसपास के लोग इस संबंध में जानते भी है, लेकिन भय के चलते वो अपनी जुंबा नहीं खोलते। बहरहाल पुलिस मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है।