मिशन मयंक: उम्मीदों पर भर रहा पानी, खोदते ही आ रहा पानी, आगे नहीं बढ़ पा रहा मिशन
मनिका गांव में मयंक को बचाने के मिशन में पानी रुकावट बन रहा है। 40 फीट की खुदाई के बाद मिशन रुक रहा है। बार बार पानी भर रहा है। इसके कारण बचाव में दिक्कतें आ रही हैं। मौके पर डिप्टी सीएम भी पहुंच चुके हैं। लोक सभा प्रत्याशी नीलम मिश्रा भी पहुंची थी।
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल भी मौके पर पहुंचे
रीवा। जनेह थाना के मनिका गांव में बोर में गिरे मयंक को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम और प्रशासन लगा हुआ है। 40 फीट तक गड्ढा खोद लिया गया है लेकिन मयंक तक पहुंचने में अभी सफलता नहीं मिली है। सूत्रों की मानें तो 40 फीट में ही पानी आ गया है। इससे गहराई तक खोदाई नहीं बढ़ पा रही है। पानी मिशन में बाधक बन रहा है। बार बार पानी निकाला जा रहा है। मौके पर भारी भीड़ जुटी हुई है। बोर के समानांतर गड्ढा खोद कर बोर तक सुरंग बनाई जानी थी। इसी सुरंग से बच्चे को निकालना था हालांकि इसमें सफलता नहीं मिल पा रही है। पानी आने से मिशन धीमा पड़ गया है।
-------
मशीनों की भरमार
मयंक की जान बचाने के लिए मौके पर मशीनें ही मशीनें पहुंच गई है। आधा दर्जन जेसीबी, एक दर्जन पोकलेन और चैनमाउंटेन मशीन लगी हुई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। राहत बचाव में कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। विधायक सिद्धार्थ तिवारी, कलेक्टर, एसपी रातभर से मौके पर ही जुटे हैं।