रीवा में बवाल,:श्रमिकों की भीड़ ने पुलिस पर बरसाए पत्थर, 8 घायल, गाड़ियां जलाई और जमकर मचाया उत्पात
बुधवार की सुबह रीवा के देख तेरा तिराहा में मामूली विवाद पर बवाल हो गया यहां खड़े होने वाले मजदूरों को मेडिकल स्टोर के सिक्योरिटी गार्ड सामने से हटाने के लिए क्या कहा इसी बात पर जमकर हंगामा हुआ मारपीट हुई और श्रमिकों ने तोड़फोड़ मचा दी गाड़ी में आग लगा दी वाहनों में तोड़फोड़ की सूचना मिलने पर पहुंची कई थानों की पुलिस पर भी पत्थर बरसा है दो थाना प्रभारी सहित आठ पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है
रीवा। जानकारी के अनुसार ढेकहा तिराहा में ही सुबह मजदूर काम की तलाश के लिए एकत्र होते हैं। यहां मजदूरों की भारी भीड़ जमा होती है। इसे लेबर चौक भी कह सकते हैं। यही पर एक मेडिकल स्टोर के सामने भीड़ खड़ी थी। वहां पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने मजदूरों को थोड़ी दुकान के सामने से हटाने के लिए कहा। यही बात मजदूरों को नागवार गुजरी। पहले सिक्योरिटी गार्ड से बवाल हुआ। इसके बाद मामला और बिगड़ गया। चाकू मारने का हंगामा मचा और विवाद ने तूल पकड़ लिया। वहां पर मौजूद 200 से ज्यादा श्रमिकों ने हंगामा कर दिया। तोड़फोड़ मचा दी दुकानों और गाड़ियों पर पत्थर बरसाए। एक गाड़ी को तो आग के हवाले ही कर दिया। कार धू धू कर जल गई।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को भी मजदूरों ने जमकर खदेड़ा। मारने के लिए दौड़ाया। पत्थरों से हमला किया। सूत्रों की मानें तो इस हमले में कोतवाली थाना प्रभारी और सामान थाना प्रभारी को गंभीर चोटें आईं हैं। इसके अलावा पांच आरक्षक भी घायल हुए हैं। जिन्हें चोट आई हैं। इन्हें तुरंत इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है। हंगामा सुबह 9:00 बजे से शुरू हुआ तो दोपहर 12:00 बजे तक चला। इसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर तैनात की गई। हंगामे को शांत कराया गया। तब स्थिति नियंत्रण में आई। मजदूरों के हूंड़दंग में के आगे पुलिस नतमस्तक नजर आ रही थी। हद तो यह है कि वर्तमान में आचार संहिता लगी हुई है और मुट्ठी भर लोगों को पुलिस संभाल नहीं पाई। ऐसे में आने वाले समय में रीवा में चुनाव होने हैं और हंगामा हुआ तब क्या हालात होंगे। यह आप खुद ही समझ सकते हैं।