युवती के हाथ में फटा मोबाइल, पंजे के चीथड़े उड़े

एक युवती का मोबाइल बम की तरह फट पड़ा। धमाका इतना जोरदार था कि उसके हाथ के परखच्चे उड़ गए। आंख में भी चोट आई है। परिजन युवती को लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज जारी है। हालात सामान्य बताई जा रही है।

युवती के हाथ में फटा मोबाइल, पंजे के चीथड़े उड़े

देवतालोंद थाना अंतर्गत बुढ़वा गांव की घटना

रीवा। यदि आप भी बच्चों के हाथों में मोबाइल थमा देते हैं तो अभी से अलर्ट हो जाइए। यह मोबाइल आपके बच्चे की जिंदगी को खतरे में न डाल दे। मोबाइल फोन अचानक से फूट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को संजय गांधी अस्पताल पहुंचा। जहां एक युवती के हाथ में मोबाइल फोन ही फूट गया। हाथ का पंजा उड़ गया। आंख  में भी चोट आई है। युवती का नाम आकांक्षा बताया जा रहा है। आकांक्षा बुढ़वां गांव थाना देवलोंद की रहने वाली है। उसके बाबा रामकुमार ने बताया कि घर के बाहर कुंआ के पास ही वह कपड़े धो रहे थे। नातिन भी पास में ही थी। वह मोबाइल देख रही थी। तभी अचानक नातिन ने चिल्लाया। जब पलट कर देखे तो उसके एक हाथ का पंजा जख्ती हालत में था। मोबाइल हाथ में फट गया था। तुरंत कपड़े से उसके हाथ को कस कर बांधे और अस्पताल लेकर पहुंचे। संजय गांधी अस्पताल में युवती का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल युवती की हालत स्थिर बताई जा रही है। आंखों की जांच की जा रही है। अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा ने बताया कि एक युवती को इलाज के लिए लाया गया है। इलाज जारी है। फिलहाल हालात स्थिर बताया जा रहा है। आंखों के विजुअलटी की जांच की जा रही है।