मोदी ने कहा करप्शन मिटा देंगे अब तो सारे भ्रष्टाचारी भाजपा में ही शामिल हो गए: जीतू पटवारी

नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ेंगे। सारे भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल हो गए। यानि भाजपा में रहो तो लूटो खाओ वर्ना करप्ट कहलाओ। अब जनता को विचार करना है कि वह भाजपा को वोट क्यों दे। भाजपा और नरेन्द्र मोदी ने जो जनता से वायदा किया, उसे पूरा नहीं किया। रीवा सांसद ने 10 सालों ऐसा कौन का विकास का काम किया, जो मील का पत्थर बना हो। जनता इस बात पर विचार करे फिर वोट करे। अब बदलाव होना चाहिए वर्ना यह संविधान भी बदल देंगे।

मोदी ने कहा करप्शन मिटा देंगे अब तो सारे भ्रष्टाचारी भाजपा में ही शामिल हो गए: जीतू पटवारी
Press conference

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि भाजपा संविधान बदलना चाहती है और हम ऐस करने नहीं देंगे
रीवा। उक्त बातें शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने पत्रवार्ता के दौरान कही। उन्होंने इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी और रीवा के संासद जनार्दन मिश्रा को घेरा। उन्होंने सबसे पहले पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला। जीतू पटवारी ने कहा कि मोदी जी कहते हैं यह 10 साल अभी ट्रेलर है अभी फिल्म बांकी है। उनकी फिल्म में जो चेहरे आते हैं, जो 10 साल में आसा भरी निगाह से देखते हैं। जो उन्हें समर्थन मिला था, उसके हिसाब से उन्हें कोई काम नहीं किया। इन 10 सालों में 1200 रुपए का सिलेंडर हो गयाा। इन 10 साल के ट्रेलर में 110 रुपए पेट्रोल पहुंच गया। सबसे बड़ी बेरोजगारी 50 साल में सामने आई है। 100 सालों में देश की आजादी के बाद अमीर और गरीब के बीच की खाई और बढ़ती गई। जो गरीब है और गरीब होते गए जो अमीर है वह और अमीर होते गए। किसनों की आय दोगुनी करने की बात कही गई। उनकी लागत दोगुनी हो गई।  महिला अपराध के मामले में यह देश इन 10 सालों में सबसे बड़ा है। यह ट्रेलर है नरेन्द्र मोदी का। आजादी के अमृत काल में मोदी ने कहा कि अभी ट्रेलर है फिल्म बाकी है। क्या 400 गैस सिलेंडर 4000 रुपए करने वाले हैं। जब फिल्म आएगी तो 100 का पेट्रेाल 400 रुपए में कर देंगे। सारा उद्योग, व्यापार सब कुछ तीन से चार उद्यमियों को दे देंगे। क्या करेंगे फिल्म में। इसके बाद उन्होंने रीवा के सांसद पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि 10 साल से रीवा से भाजपा के सांसद हैं उन्होने शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर एक भी काम किया हो तो हमें बताएं।  रीवा के विकास के लिए एक भी काम सांसद ने किया हो। सांसद का एक भी काम मील का पत्थर शाबित हुआ तो बताएं। लोकसभा में रीवा के विकास के लिए कोई सवाल किया हो, लिखित में रीवा के विकास के लिए कोई सवाल किया हो तो बताएं। यदि उन्होनें कोई काम किया है तो हम उनका सम्मान करेंगे। इस बार बीजेपी को वोट क्यों दें। इस बार बदलाव तो होना ही चाहिए। उन्होंने इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी को भी याद किया। उन्होंने कहा कि रीवा से श्रीनिवास तिवारी ने रीवा का मान सम्मान देशभर में बनाया था। उनके चरणों में सिर रख कर प्रणाम करते हैं। उनका भी एक आस्तित्व था मानसम्मान था। उन्हें स्वीकार करते हैं। सिर रखकर उनके चरणों में पूरी कांग्रेस प्रणाम करती है। उन्होंने भाजपा पर संविधान बदले जाने को लेकर सीधे हमला बोला। उन्होंने कहा कि इनका जो मूल विचार है वह अब बोलेने लगा हैं। संविधान जो बाबा साहेब अंबेडकर ने बनाया था। उससे आरएसएस और भाजपा सहमत नहीं है। इसलिए वह खुलकर बोल रहे हैं कि उन्हें संविधान बदलना है और हम खुल कर बोल रहे हैं संविधान बचाना है।  जीतू पटवारी ने कहा कि अभी जो 6 सीटों पर वोटिंग हुई है। इसमें 4 सीटों पर कांग्रेस आ रही है।  जो मत पड़ा है वह मोदी से विमुख है। 400 पार, मीडिया, विज्ञापन, पे्रशर पॉलिटिक्स, आभा मंडल यह सब झूठ है। 
-------------
भाजपा रहो तो लूटो, दूसरे दल में गए तो करप्ट
जीतू पटवारी ने इस अवसर पर कहा कि हालात यह है कि भाजपा में रहो लूटो, खाओ लेकिन दूसरे दल में गए तो करप्ट। बताया कि 141 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई 125 भाजपा में चले गए तो कार्रवाई बंद। मध्यप्रदेश में 225 लोगों के खिलाफ लोकायुक्त ने कार्रवाई की। आर्थिक भ्रष्टाचार का मामला था। 52 लोगों के खिलाफ शिवराज सिंह सरकार ने मामला वापस ले लिया और कह दिया लोकायुक्त ने गलत कार्यवाही की थी। क्योंकि इसमें बीजेपी लोग शामिल थे।