रीवा में जुटने वाले हैं देश और विदेश के 300 से अधिक एनेस्थीसिया एक्सपर्ट

रीवा में निश्चेतना विशेषज्ञों की राज्य स्तरीय वार्षिक सम्मेलन होने जा रहा है। यह आयोजन 27 से शुरू हो रहा है। इस कार्यक्रम में देश और विदेश से करीब 300 निश्चेतना विशेषज्ञ आ रहे हैं। इसमें निश्चेतना के क्षेत्र में नए नए जो प्रगति हुई है और खोज हो रही हैं। उस पर चर्चा किए जाएंगे। डॉक्टर इलाज की विधियों को आपस में साझा करेंगे। इससे रीवा के डॉक्टरों को भी फायदा होगा।

रीवा में जुटने वाले हैं देश और विदेश के 300 से अधिक एनेस्थीसिया एक्सपर्ट

तीन दिवसीय राज्यस्तरीय सम्मेलन का हो रहा है आगाज
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज को मिली है मेजवानी
रीवा।  उक्त बातें गुरुवार को श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के निश्चेतना विभाग में आयोजित पत्रवार्ता के दौरान डॉ अवतार सिंह ने कही। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में दो वर्कशॉप आयोजित किया जाएगा। इसमें मरीज के वेटिलेटर को कैसे मैनेज किया जाता है। इस पर आयोजित होगा। दूसरी वर्कशॉप असहनीय बीमारी में होने वाले दर्द को कम करने की पद्धतियों पर आयोजित की जाएगी। 28 सितंबर को सम्मेलन का शुभारंभ होगा। इसमें संचालक चिकित्सा शिक्षा, कलेक्टर और कमिश्नर शामिल होंगे। इसमें व्याख्यान आयोजित होंगे। इसमें निश्चेतना से जुड़े जितने भी आयाम हैं सभी पर व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे। व्याख्यान देने के लिए आयरलैंड से डॉ शैलेन्द्र, दिल्ली से डॉ आशीष, डॉ गगन, डॉ सुगुन आ रहे हैं। इसके अलावा गोरखपुर, इंदौर और भोपाल से भी विशेषज्ञ आ रहे हैं। यह निश्चेतना विषय पर व्याख्यान देंगे। जिससे डॉक्टरों को मरीजों के उपचार में मदद मिलेगी। अंतिम दिन 29 सितंबर को रीवा के डॉक्टर 12 शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। कुल मिलाकर 85 शोधपत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।