दो मासूमों के साथ मां ने लगा दी नदी में छलांग, अभी सिर्फ एक की मिली लाश
सोहागी से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। एक मां अपने दो मासूमों के साथ पुल से नदी में छलांग लगा दी। घटना गुरुवार के आधी रात की है। मां और बच्चों को तलाशने के लिए एसडीआरएफ नदी में टीम सहित उतरी। लंबी तलाश के बाद मां का शव मिल गया है। बच्चों की तलाश जारी है।
रीवा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार की रात करीब दस बजे की है। इस दौरान पता चला कि राजापुर निवासी राधादेवी तिवारी पत्नी उमाशंकर तिवारी 35 वर्ष दो बेटियां क्रमश: 7 वर्ष सृष्ठि व 4 माह मुन्नू को लेकर नदी में छलांग लगा दी है। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। रात होने के कारण सर्चिंग शुरू नहीं हो पाई। शुक्रवार की सुबह एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और सर्चिंग शुरू कर दी। करीब चार घंटे सर्चिंग चली। तब जाकर दोपहर में महिला का शव बरामद हुआ। अभी बेटियां लापता हैं। महिला का शव पोस्टमार्टम के लिये मर्चुरी में रखवा दिया गया है।
अंधेरा होने से रोकनी पड़ी सर्चिंग
एसडीआरएफ की ओर से बताया गया है कि शुक्रवार को अंधेरा होने के कारण सर्चिंग रोकनी पड़ी है। महिला का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि उसके दोनों बेटियों की खोजबीन अब शनिवार की सुबह से शुरू की जायेगी। शुक्रवार को करीब 5 किमी के एरिया में सर्च अभियान चलाया गया।
घरेलू कहासुनी और पूरा परिवार उजड़ गया
परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात किसी बात को लेकर घर में बहस बाजी हो रही थी। तभी राधादेवी अपने दोनों बेटियों के साथ घर से भागते हुये निकल गई। परिजनों ने सोचा कि कुछ देर में आ जायेगी, लेकिन जब महिला नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान उसकी चप्पल त्योंथर-चिल्ला मार्ग पर स्थित टमस पुल के ऊपर मिली। जिसके बाद परिजनों ने उसके नदी में कूदने की आशंका जतायी। छोटी सी बहस बाजी ने पूरा घर उजाड़ दिया।
--------
राजापुर गांव की रहने वाली एक महिला के दो बच्चियों के साथ टमस नदी में कूदने की सूचना मिली थी। एसडीआरएफ की मदद से सर्चिंग की गई। महिला का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि बच्चियों की तलाश जारी है। महिला ने यह कदम क्यों उठाया, इस संबंध में जांच की जा रही है।
उदित मिश्रा, एसडीओपी त्योंथर