मुकेश अंबानी दुनिया के दूसरे पावरफुल CEO
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2024 में लगातार दूसरे साल सेकेंड पोजिशन हासिल की है। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, एपल के टिम कुक और टेस्ला के एलन मस्क पीछे छोड़ा।

NEW DELHI. इसके साथ ही वे डायवर्सिफाइड ग्रुप की कैटेगिरी में टॉप रैंक वाले सीईओ भी बन गए हैं। ब्रांड फाइनेंस की ओर से जारी की गई लिस्ट में मुकेश अंबानी को भारतीयों की लिस्ट में पहले और ग्लोबल लेवल पर दूसरे स्थान पर रखा गया है। इस लिस्ट में टेसेंट के सीईओ हुआ तेंग मा पहले नंबर पर रहे।
टाटा के एन चंद्रशेखरन 5वें नंबर पर
ब्रांड फाइनेंस ने अंबानी को 80.3 का बीजीआई स्कोर दिया, जो हुआतेंग मा के स्कोर 81.6 से थोड़ा ही कम है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। वे 2023 की रैंकिंग में आठवें नंबर पर थे। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा के अनीश शाह ने छठवीं रैंक हासिल की है। उनके बाद इंफोसिस के सलिल पारेख 16वें नंबर पर रहे।
क्या है ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स
ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स उन सीईओ को मान्यता देता है, जो सभी स्टेकहोल्डर्स, एम्प्लॉइज, इन्वेस्टर्स और बड़े पैमाने पर समाज के हितों पर विचार करते हुए प्रभावी ढंग से बिजनेस वेल्यू बनाते हैं। ब्रांड फाइनेंस सर्वे में एक संतुलित स्कोरकार्ड के बेस पर सीईओ का मूल्यांकन करता है, जो उनकी कंपनी के ब्रांड और लॉन्ग टर्म वेल्यू के मैनेजमेंट के रूप में काम करने की उनकी क्षमता को मापता है।
रिलायंस की वैल्यूएशन 1.38 लाख करोड़ बढ़ी
जनवरी के आखिरी कारोबारी हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट वैल्यूएशन में 1.38 लाख करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। अब कंपनी का मार्केट कैप 19.72 लाख करोड़ हो गया है। पिछले हफ्ते रिलायंस के शेयरों में 7.54प्रतिशत की तेजी रही थी। रिलायंस के साथ-साथ देश की टॉप-10 कंपनियों में से 8 का कंबाइन्ड मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.90 लाख करोड़ बढ़ गया है। इसमें ञ्जष्टस् का मार्केट कैप करीब 58 हजार करोड़, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का 33,467 करोड़ और जीआईसी का 26,153 करोड़ बढ़ा है। इस दौरान देश की दो बड़ी कंपनियों आईटीसी और भारती एयरटेल की वैल्यूएशन में 24,162 करोड़ की गिरावट रही है। एक हफ्ते में जहां आईटीसी की मार्केट वैल्यू 18,932 करोड़ करोड़ गिरी, वहीं भारती एयरटेल का मार्केट कैप 5,231 करोड़ गिरा है। ईटीसी की मौजूदा वैल्यूएशन 5.49 लाख करोड़ रुपए और एयरटेल की 6.47 लाख करोड़ रुपए है।