सफेद बाघ लेने ग्वालियर पहुंच गई मुकुंदपुर की टीम लेकिन जाने के पहले ही हो गया यह हादसा
मार्तण्ड सिंह जूदेव चिडिय़ाघर की टीम दो मादा सांभर लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हो गई है। टीम ग्वालियर पहुंच भी गई है। अब सफेद बाघ लेकर वापस आने का इंतजार चल रहा है। हालांकि सांभर को ले जाने के दौरान प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई। जिसके कारण एक सांभर की मौत हो गई। फिर दूसरा सांभर पकड़कर ग्वालियर ले जाया गया।
जिस गाड़ी में पकड़कर सांभर को रखा गया था, उसमें एक की हो गई थी मौत
ग्वालियर से टीम लेकर आएगी सफेद बाघ
रीवा। आपको बता दें कि मार्तण्ड सिंह जूदेव चिडिय़ाघर मुकुंदुपर को ग्वालियर से सफेद बाघ मिल रहा है। इसके बदले चिडिय़ाघर ग्वालियर को दो मादा सांभर दे रहा है। एक्सचेंज में सफेद बाघ मिल रहा है। सांभर को ले जाने और सफेद बाघ को लाने की प्रक्रिया शुरू भी हो गई है। रविवार की सुबह 11 बजे मुकुंदपुर की टीम दो मांदा सांभर को लेकर सड़क मार्ग से ग्वालियर के लिए रवाना हुई थी। टीम ग्वालियर पहुंच भी गई है। अब ग्वालियर से सफेद बाघ को लाया जा रहा है। टीम के चिडिय़ाघर पहुंचने का इंतजार है।
गाड़ी में ही सांभर की हो गई मौत
चिडिय़ाघर के सूत्रों की मानें तो ग्वालियर दो सांभर को ले जाना था। पहले 11 जनवरी के आसपास जाने की तैयारी थी। इसी दौरान डॉक्टर अवकाश पर चले गए। इसके कारण ग्वालियर जाना टल गया। हालांकि बांधवगढ़ से गाड़ी पहुंच गई थी। सांभर को भी पकड़ कर गाड़ी में रख लिया गया था। जाने में समय लग रहा था। ऐसे में गाड़ी को सांभर बाड़ा में ही खड़ा करा दिया गया। गाड़ी में ही चारा दिया जा रहा था। अन्य सांभरों के लिए भी गेट खोल दिया गया था। इसी दौरान गाड़ी में चढ़ कर एक नर सांभर ने मादा पर हमला कर दिया था। जिससे एक मादा की मौत हो गई थी। बाद में उसकी जगह पर दूसरे मादा सांभर को पकड़ा गया। अब दो मादा सांभर को लेकर टीम ग्वालियर गई है।
डॉक्टरों की टीम साथ में गई है
सूत्रों की मानें तो दो सांभर के साथ बाकिंग डीयर भी साथ ले जाया गया है। वन्यजीवों के साथ ही चिडिय़ाघर की टीम भी ग्वालियर रवाना हुई है। मुकुंदपुर से ग्वालियर का सफर काफी लंबा है। ऐसे में वन्यजीवों के सेहत का ख्याल भी रखना जरूरी है। वन्यजीवों के साथ डॉक्टर और उनकी टीम भी ग्वालियर गई हुई है। रास्ते में वाहन रोक रोक कर सांभर के स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया गया। सूत्रों की मानें तो 24 घंटे से अधिक का सफर तय करने के बाद टीम ग्वालियर पहुंच गई है। अब ग्वालियर से सफेद बाघ के आने का चिडिय़ाघर में इंतजार चल रहा है।