नगर निगम ने विशेष सम्मिलन बुलाया लेकिन महापौर, एमआईसी सदस्य पहुंचे ही नहीं, 19 करोड़ के कार्य फिर भी पारित हुए

नगर निगम रीवा में महापौर और एमआईसी सदस्य भागे भागे फिर रहे हैं। हार के बाद भी भाजपा नगर निगम सरकार पर भारी पड़ रही है। उनकी गैर मौजूदगी में ही सारे प्रस्ताव पास हो रहे हैं। यह दूसरा मौका है जब नगर निगम ने सम्मिलन बुलाया और महापौर, एमआईसी सदस्य पहुंचे ही नहीं। भाजपाईयों को कांग्रेसियों ने वाक ओव्हर दे दिया। यही वजह है कि बिना महापौर की मौजूदगी के ही 19 करोड़ के प्रस्ताव परिषद में पारित कर दिए गए।

नगर निगम ने विशेष सम्मिलन बुलाया लेकिन महापौर, एमआईसी सदस्य पहुंचे ही नहीं, 19 करोड़ के कार्य फिर भी पारित हुए
File photo


सिर्फ आरोप और प्रत्यारोप का दौर चल रहा, आमने सामने नहीं नहीं आए
रीवा। नगर निगम परिषद रीवा का विशेष सम्मिलन निगम स्पीकर व्यंकटेश पाण्डेय की अध्यक्षता एवं निगमायुक्त संस्कृति जैन की उपस्थित में सम्पन्न हुआ। बैठक में कायाकल्प 2.0 योजना अंतर्गत शासन द्वारा प्रदान की गई 19 करोड़ रू. की सैद्धांतिक स्वीकृति अनुसार 14 कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति सर्वसम्मति से प्रदान की गई। नगर निगम परिषद का यह सम्मिलन भाजपा पार्षदों की मांग पर बुलाया गया था। परिषद की इस बैठक में महापौर अजय मिश्रा बाबा सहित कोई भी कांग्रेस पार्षद शामिल नहीं हुए। इसके पहले भी नगर निगम ने विशेष सम्मिलन बुलाया गया था। इसका भी महापौर और एमआईसी सदस्यों ने बायकाट कर दिया था। इस मर्तबा भी ऐसा ही हुआ। बिना लड़े ही भाजपाइयों को जीत दे दी गई। भले ही रीवा की जनता ने कांग्रेस का महापौर चुना लेकिन वह मैदान छोड़कर भागे भागे फिर रहे हैं। सिर्फ जुबानी जंग लड़ रहे हैं। इसका फायदा भाजपाई उठा रहे हैं। विशेष सम्मिलन में अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, एसएल दहायत, राजेश सिंह, निगम सचिव एमएस सिद्दीकी, नेता प्रतिपक्ष दीनानाथ वर्मा, पार्षद शिवराज डॉ. सी.एल. रावत, ममता कृष्णाकर कुशवाहा, सपना वर्मा, दारा सिंह, संजय सिंह संजू, अर्चना शिवदत्त पाण्डेय, ज्योति प्रदीप सिंह, नम्रता संजय सिंह बघेल, सालिकराम नापित (कैप्टन), बंदना सिंह, अंबुज रजक (गोलू), समीर शुक्ला (गोलू), संजय खांन, पूजा प्रमोद सिंह, ऋषिकेश त्रिपाठी (स्वतंत्र शर्मा), श्रीमती ज्योति कबीर पाँसा, श्रीमती ज्योति नामदेव, श्रीमती सरस्वती नन्दलाल ताम्रकार, अख्तर अली (मुन्ना भईया), सूरज केवट, राजबहोर चर्मकार उर्फ राजू, नीलू कटारिया, आशा कुशवाहा, गंगा प्रसाद यादव, सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर गुप्ता एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इन सभी प्रस्तावों को मिली हरी झंडी
 सम्पन्न बैठक में जोन क्र. 01 अंतर्गत वार्ड क्र. 01 में खोखम रोड से राम सिंह बरगाही के घर तक सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण का कार्य 142 लाख रू., जोन क्र. 01 अंतर्गत वार्ड क्र. 02 में दोही कुशवाहा बस्ती पहुॅच मार्ग में कंक्रीट सड़क एवं नाली निर्माण कार्य 75 लाख रू., जोन क्र. 01 अंतर्गत वार्ड क्र. 03 में तमरा मेंन रोड से बीहर नदी तक कंक्रीट सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य 50 लाख रू., जोन क्र 01 अंतर्गत वार्ड क्र. 04 में हरिजन बस्ती में खोखम पहुॅच मार्ग तक सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण कार्य 288 लाख रू., जोन क्र. 01 अंतर्गत वार्ड क्र. 04 में खैरा नई बस्ती में सीमेंट कंक्रीट सड़क एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण का कार्य 100 लाख रू., जोन क्र. 04 अंतर्गत वार्ड क्र. 26 में श्रवण कुमारी स्कूल मोड़ से शारदापुरम को जोडऩे वाली सड़क का सीमेंट कंक्रीट सड़क एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण का कार्य 198 लाख रू., जोन क्र. 04 अंतर्गत वार्ड क्र. 43 में मिश्रा आटा चक्की से प्रधानमंत्री आवास योजना के पास चतुर्वेदी जी के मकान तक सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण कार्य 99 लाख रू., जोन क्र. 04 अंतर्गत वार्ड क्र. 45 में बद्री प्रसाद कुशवाहा के घर से गोविन्दगढ़ मेंन रोड तक सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण का कार्य 64 लाख रू., जोन क्र. 02 अंतर्गत वार्ड क्र. 09 में रीवा सिरमौर मुख्य मार्ग से नगर वन ईवीएम गोदाम होते हुए सत्यम एकेडमी तक सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण का कार्य 187 लाख रू., जोन क्र. 01 अंतर्गत वार्ड क्र. 01 में भोलेनाथ कॉलोनी में सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण का कार्य 165 लाख रू., जोन क्र. 04 अंतर्गत वार्ड क्र. 26 में शकुन्तला बाजपेयी के घर से शंकर दुबे के घर तक, माझी के घर से राजेन्द्र सेन के घर तक सीमेंट कंक्रीट सड़क एवं आरसीसी नाली निर्माण का कार्य 128 लाख रू., जोन क्र. 04 अंतर्गत वार्ड क्र. 26 में डिवाइन मदर स्कूल से अंजू मिश्रा के घर तक सीमेंट कंक्रीट सड़क एवं आरसीसी नाली निर्माण का कार्य 187 लाख रू., जोन क्र. 03 अंतर्गत वार्ड क्र. 15 में प्रदीप पाण्डेय के घर से दीपक सिंह के घर तक सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण का कार्य 2 लाख रु., जोन क्र. 01 अंतर्गत वार्ड क्र. 04 में शांति विहार कॉलोनी पानी की टंकी के पास रत्नेश तिवारी के घर से मनोहर चौधरी के घर तक सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण का कार्य 165 लाख रू. का कार्य सम्मिलित है।