स्कूल की जमीन पर नगर परिषद ने खड़ी कर दी दीवार, एफआईआर की तैयारी

गोविंदगढ़ स्थित शासकीय प्राथमिक शाला की भूमि पर नगर परिषद गोविंदगढ़ ने अघोषित कब्जा कर लिया है। परिषद कार्यालय ने बिना किसी सक्षम स्वीकृति के विद्यालय की भूमि पर पक्की दीवार खड़ी कर ली है और बकायदा दरवाजा भी लगा लिया है। अब इस कब्जा क्षेत्र का उपयोग नगर परिषद कार्यालय द्वारा फिलहाल वाहन पार्किंग में किया जा रहा है। मामले को लेकर अब विद्यालय प्रबंधन एफआईआर की तैयारी में है।

स्कूल की जमीन पर नगर परिषद ने खड़ी कर दी दीवार, एफआईआर की तैयारी

रीवा। गौरतलब है कि गोविंदगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में उक्त प्राथमिक शाला विगत पांच दशक पूर्व स्थापित की गई थी। करीब दो वर्ष पहले शासन ने एक शाला एक परिसर की व्यवस्था बनाई। जिसके तहत ऐसे विद्यालय जहां छात्रों की संख्या अत्यंत न्यून हो, उन विद्यालयों को नजदीकी अधिक संख्या वाले विद्यालय में स्थानांतरित करना रहा। इस व्यवस्था के तहत प्राथमिक  शाला के बच्चों को समीपस्थ शासकीय विद्यालय कन्या गोविंदगढ़ में स्थानांतरित किया गया और उक्त शासकीय प्राथमिक शाला का आधिपत्य भी उक्त विद्यालय को दे दिया गया। इधर, शाला भूमि का लावारिस मानकर नगर परिषद ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है।
50 डिसमिल भूमि पर नजर
जानकारी के अनुसार प्राथमिक शाला की करीब 50 डिसमिल भूमि पर नगर परिषद ने अवैध कब्जा किया है। हालांकि इस मामले में विद्यालय प्रबंधन ने भी लापरवाही बरती है, जब पक्का निर्माण हो रहा था, तब जिम्मेदारों को आपत्ति करनी चाहिए थी। बहरहाल, अब मामला गर्म होने पर विद्यालय प्रबंधन ने जिम्मेदारों पर एफआईआर कराने की चेतावनी दी है। इधर, नगर परिषद के अड़ैयल रवैये में अभी कोई सुधार आने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
--------------------
वहां हमने नया कब्जा नहीं किया है। वह भूमि तो पहले से करीब 20-25 वर्ष से नगर परिषद के कब्जे में है। इसमें सहमति लेने की जरुरत नहीं है। वहां नया कुछ नहीं है, सब पहले जैसा है।
पवन कुमार ङ्क्षसह, सीएमओ, नगर परिषद गोविंदगढ़
-------
वह भूमि हमारे आधिपत्य में है। नगर परिषद का कब्जा अवैधानिक है। वहां नवीन निर्माण के लिए हमसे कोई सहमति नहीं ली गई और न ही पत्राचार किया। हम वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत करायेंगे और निर्देश मिलने पर संबंधितों के विरुद्ध एफआईआर भी करायेंगे।
सुरेंद्रमणि पाण्डेय, प्राचार्य, कन्या विद्यालय गोविंदगढ़