रीवा में पकड़ा गया मुन्नाभाई, बिहार से आया था किसी और की जगह परीक्षा देने
हद हो गई डीएलएड जैसी परीक्षा में भी मुन्नाभाई का इस्तेमाल हो रहा है। एक छात्र ने अपनी जगह पर बिहार से एक छात्र को परीक्षा देने के लिए हायर किया था। परीक्षा के दौरान यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
रीवा। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा शासकीय विद्यालय मार्तण्ड क्रमांक 2 में हो रही है। इस परीक्षा केंद्र में शनिवार को एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ में आया है। केंद्राध्यक्ष नवनीत खरे शनिवार को निरीक्षण कर रहे थे। परीक्षा कक्ष में बैठे एक छात्र पर उन्हें शक हुआ। प्रवेश पत्र से छात्र का मिलान किया गया तो चेहरा मैच ही नहीं खया। अन्य दस्तावेजों से भी पड़ताल की गई। छात्र से परिचय पूछा गया। परिवार के सदस्य, माता पिता की जानकारी ली गई। जांच के दौरान फोटो से अभ्यर्थी का चेहरा मैच नहीं खाया। पूछताछ में भी अभ्यर्थी के डुप्लीकेट होने का भांडा फूट गया। इसके बााद केंद्राध्यक्ष ने मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। डीएलएड परीक्षा में मुन्नाभाई मिलने की जानकारी विवि पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद विवि पुलिस मौके पर पहुंच गई। पकड़े गए युवक को पुलिस अपने साथ ले गए। विवि पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान युवक के बिहार से होने की जानकारी मिली है। जालसाजी करने पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 419, 465, 466, 468 एवं 3/4 परीक्षा अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
बिहार का है छात्र
डीएलएड परीक्षा के दौरान पकड़े गए मुन्नाभाई से पुलिस ने पूछताछ की है। पूछताछ में आरोपी छात्र का नाम प्रमोद कुमार यादव पिता कैलाश निवासी बिहार, मध्येपुरा थाना साहूगढ़ सामने आया है। उसे बिहार से परीक्षा देने के लिए बुलाया गया था। वह दोस्त की जगह पर परीक्षा दे रहा था। परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी से उसकी सौदेबाजी हुई थी। अब पुलिस इस मामले में और भी तथ्य जुटाने में लगी हुई है।