मुर्गा के विवाद में हत्या, भाई ने उतारा मौत के घाट
सिर्फ मुर्गा के विवाद में भाई ने भाई की हत्या कर दी। मामला सोहागी थाना अंतर्गत ग्राम चुनरी का है। हत्या के बाद से मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पूछताछ जारी है।
सोहागी थाना क्षेत्र के चुनरी गांव की घटना
रीवा । सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चुनरी में बीती रात दो भाईयों के बीच हुए विवाद में सगे भाई ने अपने सगे बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों भाईयों के बीच मुर्गा बेचने को लेकर विवाद शुरू हुआ। पहले तो दोनो के बीच कहासुनी हुई इसके बाद में एक भाई ने दूसरे भाई को मौत के नीद सुला दी । मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात ग्राम चुनरी मे बीती रात करीब 11.30 बजे घर में मृतक राजेश माँझी और उसके छोटे भाई राजू माँझी के बीच मुर्गा बेचने की बात पर विवाद हो गया जिसके बाद राजू माँझी ने घर के बाहर आरसीसी रोङ में उठाकर अपने बड़े भाई को पटक दिया और लाठी से उसकी बेदम पिटाई की। सिर पर कई बार करने से उसके बड़े भाई राजेश माँझी की मौत हो गई। घटना की सूचना आसपास के लोगों ने सोहागी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छोटे भाई के ऊपर हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। बुधवार को पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी दी गई कि पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाठी जप्त कर ली है साथ ही आरोपी से पुलिस घटना के संबंध में पूछतांछ कर रही है।
राइस मिल के सिक्योरिटी गार्ड की संदेहास्पद मौत
रीवा। चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत राइस मिल में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड की संजय गांधी अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने पूरी घटना को लेकर संदेह जताते हुए पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने बताया कि सूर्यनाथ साकेत चोरहटा थाना क्षेत्र के मैदानी पेट्रोल पंपके पास का निवासी है वो राईस मिल में सिक्योरिटी की नौकरी करते थे। बीती रात भी वो राइस मिल गए थे, जहां नौकरी किए। मृतक के बेटे ने बताया कि उन्हे जानकारी दी गई कि वो संजय गांधी अस्पताल आ जाए जब अस्पताल पहुंचे तो बताया गया कि उसके पिता की मौत हो गई है। उसके सिर पर चोट के निशान है। चोरहटा पुलिस ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है, पीएम के बाद मौत के कारण स्पष्ट होगे। मर्ग कायम कर पूरी घटना की जांच की जा रही है।