संगीत के शिक्षक ने छात्र को ऐसा मारा कि पूरा दिगाम हिल गया, नागपुर में भर्ती

एक निजी स्कूल के संगीत शिक्षक ने छात्र को ऐसा थप्पड़ मारा कि उसका दिमाग ही हिल गया। आंख में भी चोट आई। छात्र को पहले संजय गांधी अस्पताल लेकर जाया गया। इसके बाद नागपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल इलाज चल रहा है। पुलिस परिजनों के लौटने का इंतजार कर रही है। परिजनों के बयान लिए जाएंगे।

संगीत के शिक्षक ने छात्र को ऐसा मारा कि पूरा दिगाम हिल गया, नागपुर में भर्ती
file photo

पुलिस ने शिकायत के बाद मामला किया दर्ज, जांच शुरू
रीवा। मामला 28 अगस्त का है। वहीं परिजनों ने मामले की शिकायत मंगलवार को अमहिया पुलिस से की है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक अमहिया जनार्दन कॉलोनी में स्थित निजी स्कूल के संगीत शिक्षक ऋषभ पाण्डेय ने 12 वर्षीय किशोर छात्र को सिर्फ इसलिए मारा कि जब शिक्षक कक्षा में पहुंचा तो वह खड़ा नहीं हुआ। कान और आंख के बीच थप्पड़ जोरदार चांटा मारने से  छात्र के आंख और कान के बीच चोट पहुंची है, बताया गया कि शिक्षक हाथ में रुद्राक्ष पहने हुआ था जो छात्र को लग गया। पहले तीन दिन तो परिजनों ने मामूल चोट समझ घर में उपचार किया इसके बाद जब छात्र को तकलीफ बढऩे लगी तो उसे एसजीएमएच लेकर पहुंचे जहां से चिकित्सकों ने उसे जबलपुर रेफर किया। इसके बाद हालत ठीक नहीं होने पर छात्र को नागपुर में उपचार के लिए ले जाया गया है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ धारा 208, 323 व जेजे एक्ट के तहत मामला पजंीबद्ध किया है। अमहिया थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि परिजनों को कथन बयान के लिए बुलाया गया है, अपराध प्रमाणित होने पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  बताया गया कि नागपुर से परिजन गुरुवार को आएंगे जिसके बाद उनके बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।