नैक की 6 सदस्यीय टीम ने एपीएस विश्वविद्यालय का निरीक्षण शुरू किया, कुछ खामियां मिली तो कईयों में खुश हुए
अवधेश प्रताप ङ्क्षसह विश्वविद्यालय की अग्नि परीक्षा शुरू हो गई है। नैक की 6 सदस्यीय टीम ने विवि पहुंच कर मूल्यांकन भी शुरू कर दिया है। पहले दिन नैक टीम ने कई विभागों का अवलोकन किया। प्रशासनिक कार्यालय पहुंच कर कार्य करने की शैली देखी। कुछ कार्यों और व्यवस्थाओं पर टीम खुश दिखी तो कईयों को देखकर नाखुश भी हुए। नैक का मूल्यंाकन विवि की ग्रेडिंग तय करेगा। यही वजह है कि विवि बेहतर ग्रेडिंग के लिए कोई कमी छोडऩा नहीं चाहता।
रीवा। अवधेश प्रताप singh विश्वविद्यालय का नैक मूल्यांकन सोमवार से आरम्भ हो गया। नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटिएशन काउंसिल (नैक) की 6 सदस्यीय टीम गत दिवस ही रीवा पहुँच गई थी। नैक टीम के चेयरमैन डॉ वीपी महादेवन पिल्लई ने बीती शाम कुलपति डॉ राजकुमार आचार्य से चर्चा कर निरीक्षण की रुपरेखा तैयार की। तत्पश्चात सोमवार सुबह साढ़े 9 बजे नैक टीम विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुँची। नैक टीम में डॉ सम्पदा कुमार स्वाइन, प्रो वीआरसी कृष्णैय, डॉ हंसवाहिनी ङ्क्षसह, डॉ देविंदर कुमार व डॉ विंजनामपति मधुरिमा सदस्य के तौर पर सम्मलित रहीं। इस टीम ने सोमवार को सबसे पहले कुलपति से उनके कार्यालय में भेंट की, जहां कुलपति ने नैक टीम को बीते 5 वर्ष की उपलब्धि से टीम को अवगत कराया। तदुपरांत विश्वविद्यालय आईक्यूएसी सेल के डायरेक्टर डॉ अतुल पाण्डेय से नैक टीम का साक्षात्कार हुआ। प्रो अतुल पाण्डेय ने एसएसआर रिपोर्ट के आधार पर नैक टीम के समक्ष प्रजेंटेशन दिया। नैक टीम ने विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं वरिष्ठ आचार्य प्रो एन.पी पाठक, प्रो सुनील तिवारी, प्रो महेशचंद्र श्रीवास्तव, प्रो राकेश कटारे सहित अन्य संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों से भी भेंटवार्ता की। इतनी कार्यवाही होने के बाद नैक टीम दो भागों में विभाजित हो गई। साथ ही, विश्वविद्यालय का विधिवत निरीक्षण शुरु हुआ।
इन विभागों तक पहुंची टीम
नैक की ए टीम ने व्यावसायिक प्रशासन विभाग, विधि विभाग, प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग, संग्रहालय, हिन्दी, अंग्रेजी एवं लाईफ लॉंग लर्निंग विभाग का निरीक्षण किया और संबंधित विभागों से बीते पांच वर्ष की शैक्षणिक उपलब्धि, विशेष शोध की जानकारी प्राप्त की। वहीं, दूसरी टीम बी ने भी बायो-टेक्नोलॉजी, पर्यावरण जीव विज्ञान विभाग, भौतिकी विभाग, गणित विभाग, कम्प्यूटर विज्ञान विभाग का मुआयना किया।
दोपहर बाद कुलसचिव से मिली टीम
शैक्षणिक विभागों का भ्रमण करते हुए दोपहर 3 बजे के बाद टीम पुन: प्रशासनिक भवन पहुची। जहां दोनों टीम के सदस्यों ने पहले कुलसचिव डॉ सुरेंद्र सिंह परिहार से मुलाकात की। इसके अलावा, वित्त नियंत्रक, परीक्षा नियंत्रक एवं अधिष्ठाता, छात्र कल्याण विभाग का भी टीम नेे जायजा लिया, जहां कार्यालयीन प्रक्रिया एवं दस्तावेजों का अवलोकन टीम ने किया। शाम को विश्वविद्यालय के पं शम्भुनाथ शुक्ल सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों ने उल्लेखनीय प्रस्तुति दी।
आज इन सुविधाओं का मुआयना करेगी टीम
बताया गया कि तीन दिवसीय निरीक्षण के दूसरे दिन भी नैक टीम विभागों का निरीक्षण करेगी। मंगलवार को नैक टीम द्वारा स्टेडियम, वनपथ, छात्रावास, संग्रहालय, पुस्तकालय, कैंटीन सहित अन्य सुविधाओं का मुआयना भी टीम करेगी। अंतिम दिवस 21 फरवरी को टीम द्वारा कुलपति से रिपोर्ट पर चर्चा की जायेगी और फिर सबसे मिलते हुए टीम विदा लेगी।