एनजीटी का बड़ा एक्शन:16 स्टोन क्रेशर पर करोड़ों का लगा जुर्माना
16 स्टोन क्रेशर पर एनजीटी ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रदूषण फैलाने वाले इन 16 स्टोन क्रेशर पर करोड़ों रुपए का जुर्माना लगाया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को कार्रवाई कर जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए हैं। हालांकि अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
रीवा। ज्ञात हो कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में एक याचिका अधिवक्ता बीके माला व अतुल कुमार जैन ने दायर की थी। एनजीटी में दायर याचिका के बाद कलेक्टर के निर्देश पर एक टीम बनाकर प्रदूषण फैलाने वाले स्टोन क्रेशर के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई थी। राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित राजस्व, खनिज और जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में करीब 44 स्टोन क्रेशर सीज किए गए थे। एनजीटी के निर्देश पर प्रदूषण विभाग के पत्र पर विद्युत विभाग ने कार्रवाई की। करीब 22 स्टोन क्रेशर की बिजली काट दी गई थी। इन प्रदूषण फैलाने वाले क्रेशर प्लांट के खिलाफ एनजीटी ने जुर्माना की कार्रवाई भी की थी। करीब 16 स्टोन क्रेशर संचालकों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया गया था। इसकी वसूली अब तक नहीं हो पाई है। अधिवक्ता बीके माला का कहना है कि एक याचिका माननीय न्यायालय एनजीटी में एक प्रकरण चलरहा था। इसमें पर्यावरण प्रदूषण को लेकर 16 स्टोन क्रेशर संचालकों के खिलाफ जुर्माना लगाया गया था। जिसमें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रीवा को यह सूची सौंपी गई थी। यह राशि वसूली कर राशि एनजीटी के पास जमा कराई जानी थी। जो क्रेशर संचालक राशि जमा नहीं कर रहे। उनकी वसूली राजस्व विभाग से कराई जानी थी। जो राशि जमा नहीं करते हैं उनके खिलाफ न्यायिक प्रकरण की कार्रवाई होनी चाहिए। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 16 लोगों की लिस्ट दी गई है। इन 16 लोगों ने अब तक किसी तरह की राशि जमा नहीं की है।
क्रेशर संचालक जिन पर एनजीटी ने लगाया करोड़ों का जुर्माना
क्रेशर का नाम जुर्माना राशि
प्रदीप स्टोन क्रेशर 51 लाख60 हजार रुपए
पाण्डेय स्टोन क्रेशर 38 लाख 60 हजार रुपए
जगदम्बा स्टोन क्रेशर 32 लाख 90 हजार रुपए
सुनील द्विवेदी स्टोन क्रेशर 30 लाख 10 हजार रुपए
ओम श्री राधे राधे क्रेशर 6 लाख 60 हजार रुपए
जय स्टोन क्रेशर 38 लाख 60 हजार रुपए
कृष्णा मिनरल्स एंड माइनिंग 19 लाख 90 हजार रुपए
विक्की स्टोन क्रेशर 59 लाख 20 हजार रुपए
जय हनुमान स्टोन क्रेशर 64 लाख रुपए रुपए
गार्गी स्टोन क्रेशर 13 लाख 30 हजार रुपए
दुर्गा स्टोन क्रेशर 7 लाख 60 हजार रुपए
भगवति स्टोन क्रेशर 90 हजार रुपए
बजरंग स्टोन क्रेशर 97 लाख 60 हजार रुपए
मोनी स्टोन क्रेशर 1 करोड़ 84 लाख 70 हजार
श्रीराम स्टोन क्रेशर 30 लाख 10 हजार रुपए
पूजा स्टोन क्रेशर 1 लाख 50 हजार रुपए