एनएसयूआई ने टीआरएस कॉलेज गेट पर जड़ दिया ताला और धरने पर बैठ गए, जाने वजह
कॉलेजों में आए दिन हंगामा चल रहा है। इस मर्तबा टीआरएस कॉलेज के सामने प्रदर्शन किया गया। एनएसयूआई ने टीआरएस कॉलेज के सामने बुधवार को जमकर हंगामा किया। गेट पर ताला बंद कर दिया। एमएससी अंतिम वर्ष में पढऩे वाले छात्रों के रिजल्ट खराब आए हैं। करीब 70 फीसदी से अधिक को अनुत्तीर्ण कर दिया गया है। इसी बात से नाराज थे। 5 दिन का अल्टीमेटम एनएसयूआई ने प्राचार्य को दिया है।
रीवा। शासकीय ठाकुर रणमत ङ्क्षसह महाविद्यालय के बाहर बुधवार की दोपहर जमकर हंगामा मचा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की जिला इकाई ने तालाबंदी की। संगठन ने त्रुटिपूर्ण परिणाम को लेकर बुधवार को यह विरोध प्रदर्शन किया। संगठन ने महाविद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही पूर्वक मूल्यांकन कार्य किए जाने का आरोप लगाया है। लापरवाही के कारण ही एमएससी अंतिम वर्ष सहित तीन कक्षाओं के 70 प्रतिशत से ज्यादा छात्र अनुतीर्ण हो गए हैं। मामले में संगठन के जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने बताया कि पिछले हफ्ते भी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया था। मामले में कार्रवाई की मांग की गई थी। इसके बाद भी उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया। यही वजह है कि संगठन को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ा। जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्राचार्य भाजपा संगठन के लिए काम कर रही है और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहीं हंै। उन्होंने कहा कि गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चें किसी तरह एक बार शुल्क का बंदोबस्त कर पाते हंै। यहां महाविद्यालय में छात्रों को अनुतीर्ण व प्रमोटेड कर बार-बार शुल्क वसूली का बिजनेस बना यिा गया सहै। एनएसयूआई ने महाविद्यालय प्रबंधन को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है। चेतावनी दी है कि यदि 5 दिन में परिणाम नहीं सुधारे जाते तो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा। बुधवार को प्रदर्शन के दौरान अखंड सिंह, सत्यम मिश्रा, सिद्धार्थ द्विवेदी, शशिमूल तिवारी, शिवम मिश्रा, सत्यम शुक्ला, प्रतीक द्विवेदी, रोहित सिंह, राजवीर कुशवाह, अभिषेक गहरवार, अरुण मिश्रा, श्रेय शुक्ला, शक्ति पांडेय, देवेश शुक्ला, प्रसून तिवारी, सर्वेश शर्मा, वैशाली मिश्रा, निकिता शर्मा, नीलू अग्निहोत्री, लक्ष्मी मिश्रा, भूमिका वर्मा, रेखा पटेल, दीक्षा सिंह, संजीव शुक्ला, कोमल कुशवाहा, मधु सिंह, दिव्या शुक्ला, शिवम शुक्ला, अमित उपाध्याय, रईस खान, रत्नेश तिवारी, अर्पित तिवारी, गौरव पांडेय, शुवांशु शुक्ला, सूर्यनारायण सिंह, महेश प्रजापति, योगेश शुक्ला, सुशील साकेत, आयुष पाठक, धीरेंद्र त्रिपाठी, उत्तम मिश्रा, अर्पित सिंह, रोहित सिंह तिवारी सहित अन्य छात्रगण मौजूद रहे।