एनएसयूआई ने सम्भागायुक्त कार्यालय के सामने दिया धरना, फूंका सीएम का पुतला

सीधी जिले में एक आदिवासी के ऊपर भाजपा विधायक प्रतिनिधि के द्वारा पेशाब करने का विरोध एनएसयूआई ने जताया। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की जिला इकाई ने बुधवार को सम्भागायुक्त कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया, मामले का विरोध जताते हुए संगठन कार्यकर्ताओं ने घंटेभर नारेबाजी की। तदुपरांत जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने राज्यपाल के नाम सम्भागायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

एनएसयूआई ने सम्भागायुक्त कार्यालय के सामने दिया धरना, फूंका सीएम का पुतला

रीवा।
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि इस गम्भीर घटना के आरोपी के ऊपर हल्की व छोटी धारायें लगा कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा की इस घटिया चाल को जनता देख रही है और इस बार मध्य प्रदेश से इस निकम्मी सरकार को जनता उखाड़ फेंकने के लिये

तैयार है। जिला अध्यक्ष ने आरोपी प्रवेश शुक्ला के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग उठाई है। इस दौरान सत्यम मिश्रा, अखंड सिंह, शशिमोल तिवारी, शिवम मिश्रा, सिद्धार्थ द्विवेदी, विनय सोनकर, वैशाली मिश्रा, निकिता शर्मा, अनामिका, कशिश शुक्ला, भूमिका सिंह, सर्वेश शर्मा, वेदनारायण तिवारी, प्रतीक द्विवेदी, रजनीश यादव, अनुराग सिंह, रईस खान, विमल पटेल, अमित उपाध्याय, दिव्यांश भारती, अनूप तिवारी, आशुतोष त्रिपाठी, अजय सिंह, अजय सोंधिया, अशीष कुशवाहा, दीपक त्रिपाठी, रवि साकेत, प्रताप मिश्रा, अंशु सिंह, अमित कुशवाहा, अमितधर द्विवेदी, गौरव उपाध्याय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।